करण जौहर 2 महीने बाद इंस्टाग्राम पर लौटे, सुशांत की मौत के बाद बंद कर दिया था अकाउंट
दो महीने बाद स्वतंत्रता दिवस के अवसर उन्होंने इंस्टाग्राम पर वापसी की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भारत के झंडे की तस्वीर साझा की है.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फिल्म निर्माता करण जौहर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए, जिसके चलते उन्होंने अपना इंस्टाग्राम बंद कर दिया था. दो महीने बाद स्वतंत्रता दिवस के अवसर उन्होंने इंस्टाग्राम पर वापसी की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भारत के झंडे की तस्वीर साझा की है.
करण ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "उस महान देश को, उस महान कल्चर को और उस महान इतिहास को, सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद." करण ने अपने पोस्ट पर कमेंट सेक्शन को म्यूट कर दिया है.
14 जून को सुशांत के निधन के बाद करण ने दिवंगत अभिनेता के साथ खुद की एक तस्वीर साझा की थी. उन्होंने सुशांत के जाने पर दुख जाहिर करते हुए खुद को इस बात के लिए दोषी माना था कि वह उनके साथ ज्यादा संपर्क में नहीं थे. उन्होंने बताया कि वह करीब एक साल से सुशांत के संपर्क में नहीं थे, जिसका उन्हें बहुत अफसोस है.
सुशांत के निधन के बाद करण को बहुत ज्यादा ट्रोल का सामना करना पड़ा, और इसके बाद नेपोटिज्म पर एक बहस छिड़ गई है.