Jug Jug Jeeyo Controversy : करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है जिसे लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं इन तारीफों के बीच फिल्म विवादों में भी घिर गई है. हाल ही में एक पाकिस्तानी सिंगर और पॉलिटीशियन अबरार उल हक ने करण जौहर पर उनका गाना चुराने का आरोप लगाया था. अबरारा उल हक का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब करण जौहर पर एक राइटर ने स्क्रीप्ट चुराने का भी आरोप लगाया है. राइटर का कहना है कि ये स्क्रिप्ट उन्होंने धर्मा मूवीज़ को मेल की थी जिस पर वहां से जवाब भी आया था, लेकिन अब करण ने उनकी कहानी चुराकर उसे आगे बढ़ाते हुए फिल्म बना दी.
राइटर ने दिए सबूत...
विशाल ए सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सबूत के साथ कुछ ट्वीट किए हैं. उन ट्वीट्स में धर्मा मूवीज़ को किया गया मेल दिख रहा है. स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए विशाल ने दावा किया है कि उन्होंने साल 2020 में 'जुग जुग जियो' की स्क्रिप्ट को रजिस्टर करवाया था और धर्मा मूवीज़ को मेल किया था ताकी वो फिल्म को को-प्रोड्यूस करें. उन्होंने इस मेल का जवाब भी दिया था, लेकिन अब उन्होंने मेरी कहानी चुरा ली और 'जुग जुग जियो' बना दी'. ये ठीक नहीं है'.
एक अन्य ट्वीट में विशाल ने लिखा, 'अगर कहानी अच्छी लगी तो बात करो...हात मिलाओ...साथ मिलकर बनाओ.. एक नामी बैनर पर ये सब हरकतें शोभा नहीं देतीं.अगर ये मेरे साथ हो सकता है तो ये #HindiCinema में किसी के साथ भी हो सकता है'
गाना चुराने का आरोप...
धर्मा प्रोडक्शन को लताड़ लगाते हुए अबरार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मैंने अपना गाना 'नाच पंजाबन' किसी भी हिंदी फिल्म को नहीं बेचा है.मैंने इसके राइट्स रिजर्व रखे हुए हैं, ताकी हर्जाने के लिए कोर्ट जा सकूं. करण जौहर जैसे निर्माताओं को गाने कॉपी नहीं करने चाहिए. ये मेरा 6th गाना है जिसे कॉपी किया गया है और मैं इसकी इजाज़त बिल्कुल नहीं दूंगा.' दूसरे ट्वीट में अबरार ने लिखा 'नाच पंजाबन गाने का लाइसेंस किसी को नहीं दिया गया है. अगर कोई इस बात का दावा कर रहा है तो एग्रीमेंट दिखाएं. मैं लीगल एक्शन लूंगा'. #NachPunjaban'.
Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक आर्यन से लेकर कियारा आडवाणी तक, भूल भुलैया 2 की स्टारकास्ट ने ली इतनी फीस