भारती सिंह को लेकर करण जौहर को है इस बात का डर, सबके सामने कही ये बात
भारती सिंह अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी सेमिस्टर में भी लगातार काम कर रही हैं. भारती इन दिनों 'द खतरा खतरा' और 'हुनरबाज़' शो को जज करती दिख रही हैं.
![भारती सिंह को लेकर करण जौहर को है इस बात का डर, सबके सामने कही ये बात Karan Johar Fear For Bharti Singh Delivery On Hunarbaaz Set भारती सिंह को लेकर करण जौहर को है इस बात का डर, सबके सामने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/27/047e77c3d1958f9ea15d13548c4e6d1f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारती सिंह अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी सेमिस्टर में भी लगातार काम कर रही हैं. भारती इन दिनों 'द खतरा खतरा' और 'हुनरबाज़' शो को जज करती दिख रही हैं, लेकिन भारती के इस काम के बीच में उनके दोस्त और 'हुनरबाज़' के जज करण जौहर को एक डर सता रहा है. करण को भारती की डिलीवरी को लेकर एक डर है और ये डर उन्होंने सेट सबके सामने ज़ाहिर भी किया. दरअसल, करण को डर है कि भारती की डिलीवरी 'हुनरबाज़' के सेट पर ही न हो जाए. इस पर भारती का कहना है कि ऐसा हो भी सकता है.
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें भारती, करण, परी और हर्ष बातें करते दिख रहे हैं. इस दौरान करण कहते हैं, 'आपको बहुत-बहुत मुहब्बत, मुझे बस डर है कि यहीं होने वाला है'. करण की बात सुनकर भारती कहती हैं कि डॉक्टर ने भी यही कहा है कि 'कभी भी हो सकता है'.
करण-परी ने रखे बच्चों के नाम...
इस वीडियो में करण जौहर, परिणीति चोपड़ा भारती और हर्ष से उनके होने वाले बच्चे के बारे में बात करते हुए बोलते नजर आ रहे हैं कि अब कभी भी कुछ भी हो सकता है. परिणीति पंजाबी में बोलती हैं कि अगर तुम्हें लड़का होगा तो उसका नाम क्या होगा. करण और परिणीति दोनों से पूछते हैं पता होगा उसका नाम क्या होगा. भारती बोलती हैं क्या होगा तो परिणीति और करण जौहर एक साथ बोलते हैं - 'हुनर' और अगर लड़की हुई तो - 'बाज़'.
इस पर भारती सिंह करण से कहती हैं कि अपने बच्चों का नाम तो इतना अच्छा-अच्छा रख लिया- यश और रूही और हमारा बच्चे का नाम हुनर. भारती मजाकिया अंदाज में जवाब देती हैं. इसके बाद करण जौहर बेबी बॉय का एक और नाम सजेस्ट करते हैं और वो है- प्रवीर. करण भारती से ये भी कहते हैं कि अगर तुमने अपने बेटे प्रवीर रखा और मुझे क्रेडिट नहीं दिया तो मैं तुम्हे कोर्ट तक घसीट कर ले जाऊंगा. वहीं परिणीति ने लड़की का नाम इनायत सजेस्ट किया.
View this post on Instagram
परिणीति चोपड़ा का दिल जीतने के लिए इन एक्टर्स ने उठा लिया बेलन, एक्ट्रेस के लिए बनाया खाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)