एक्सप्लोरर
Advertisement
होली खेलने से डरते हैं बॉलीवुड के ये मशहूर डायरेक्टर, अमिताभ बच्चन से जुड़ा है ये दिलचस्प किस्सा
यह बात तो सबको पता चल गई कि करण जौहर को होली खेलना पसंद नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं क्यों? अगर नहीं...तो पढ़िए यह दिलचस्प किस्सा.
होली का त्यौहार आने में कुछ ही वक्त बचा है, ऐसे में इस रंगों के त्योहार को बॉलीवुड स्टार्स खूब धूमधाम से मनाते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बीच कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो होली के त्योहार से छुपते छुपाते दिखाई देते हैं. और यह स्टार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर हैं. जी हां करण जौहर को होली का त्यौहार फूटी आंख नहीं सुहाता. उन्हें होली खेलना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. यह बात तो सबको पता चल गई कि करण जौहर को होली खेलना पसंद नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं क्यों? अगर नहीं...तो पढ़िए यह दिलचस्प किस्सा.
बॉलीवुड स्टार्स होली के रंगा रंग त्योहार में खूब मस्ती करते नजर आते हैं. बॉलीवुड में सबसे पहले होली का त्यौहार राज कपूर ने मनाना शुरू किया था. आर के स्टूडियो में होने वाले होली प्रोग्राम में जाने के लिए कई सितारे इंतजार किया करते थे. लेकिन इस बीच करण जौहर होली से भागा करते थे. करण जौहर ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि- जब वह काफी छोटे थे तब वह होली खेलने के लिए अमिताभ बच्चन की होली पार्टी में जाया करते थे. करण को बचपन से ही होली खेलना पसंद नहीं था, ऐसे में जब वह होली वाले दिन अमिताभ के घर पहुंचे तो बेटे अभिषेक बच्चन ने उन्हें एंट्री करते ही स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया था.
अचानक धक्का खाकर जब करण जोहर पानी से निकले तो वह इतना सहम गए कि उन्होंने उसके बाद फिर कभी भी होली खेलने की सोची भी नहीं. तो वहीं होली से जुड़ी एक और घबराने वाली याद उनके जहन में बसी हुई है जब वह काफी छोटे थे तब कॉलोनी में कुछ बच्चे उनके ऊपर सिल्वर पेंट लगाने के लिए उनके पीछे भागे तो एक्टर का भागते हुए पैर फिसल गया, और वह गिर गए. ऐसे में बचपन से ही होली का डर उनके जहन में बसा हुआ है. जिसकी वजह से उन्हें होली खेलना पसंद नहीं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion