Karan Johar and Kajol on Ranveer Singh Show The Big Picture: बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जोड़ी ऐसी है जो जब जब नजर आती है तो एंटरटेनमेंट की डोज़ पक्की हो जाती है. हम बात कर रहे हैं खुशमिजाज और बेबाक एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने वाले डायरेक्टर प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) की. काजोल और करण की दोस्ती से हर कोई वाकिफ है. तीन दशक पुरानी इस दोस्ती के सैकड़ों किस्से हैं जो दोनों जब भी साथ आते हैं तो खूब सुनाते हैं. इस बार दोनों पहुंचे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के शो द बिग पिक्चर (The Big Picture) के सेट पर जहां फिर से इस जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. 


द बिग पिक्चर (The Big Picture) का एक प्रोमो कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसमें काजोल (Kajol) और करण जौहर (Karan Johar) इस गेम को मस्ती भरे अंदाज में खेलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान करण ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के गाने ‘डफली वाले डफली बजा’ पर अपने ही स्टाइल में डांस करते दिख रहे हैं. अब करण जौहर (Karan Johar) के आइकॉनिक डांस स्टाइल से तो आप अच्छी तरह वाकिफ होंगे. इंडस्ट्री में उनका डांस स्टाइल खूब फेमस है लिहाजा रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के शो पर भी वो उसी स्टाइल में डांस करते नजर आए जिसे देख काजोल (Kajol) अपनी हंसी नहीं रोक सकीं. 






रणवीर सिंह ने किया कमेंट
वहीं करण जौहर (Karan Johar) का ये डांस स्टाइल देख रणवीर सिंह भी खुद को अपने दिल की बात कहने से नहीं रोक सके. उन्होंने तारीफ करते हुए कह दिया कि करण जौहर (Karan Johar) में टैलेंट कूट कूट कर भरा हुआ है. वैसे इससे पहले भी कई बार काजोल और करण जौहर (Kajol and Karan Johar) की जोड़ी दूसरे शोज़ में भी चार चांद लगा चुकी है और इस बार दोनों मस्ती और धमाल करने रणवीर सिंह के शो में नजर आएंगे. और साथ ही शेयर करेंगे अपनी दोस्ती से जुड़े मजेदार किस्से. जो हमेशा दर्शकों को गुदगुदाते हैं.    


ये भी पढ़ेंः Actress Cat Fight: जब Taimur की मम्मी Kareena Kapoor ने इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस से कर ली थी हाथापाई, आज तक साथ नहीं दिखी हैं दोनों!