रविवार को करण जौहर के बेटे यश और बेटी रूही ने अपना 4th बर्थडे सेलिब्रेट किया.इसके लिए करण ने खास सेलिब्रेशन किया.जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने हिस्सा लिया. करण जौहर ने अपने बच्चों के लिए मुंबई में ही एक बर्थडे पार्टी रखी.
करण ने यश और रूही के लिए दी शानदार पार्टी
करण की इस पार्टी में उनकी खास दोस्त करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर, शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे इब्राहिम के साथ, और रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा पहुंची. वहीं करण की दोस्त नेहा भी इस खास मौके पर अपनी बेटी मेहर के साथ यहां पहुंची. इसके अलावा एकता कपूर भी यश और रूही के बर्थडे पार्टी में पहुंची. पार्टी में शामिल हुए सभी बच्चों और बॉलीवुड सितारों ने यहां जमकर मस्ती की.और कई फोटो भी क्लिक की.
देखिए पार्टी की कुछ तस्वीरें-
करण की बेस्ट फ्रेंड मानी जानी वाली करीना कपूर खान भी पार्टी में खूब मस्ती के मूड में नजर आई.वो अपने बेटे तैमूर के साथ पार्टी में आई थी. बता दें कि करीना बहुत जल्द दूसरी बार मां बनने जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Remo D'souza ने कहा- बचपन में रेसिज्म का हुआ शिकार, लोग मेरे रंग पर करते थे कमेंट