BB15: सलमान खान नहीं करण जौहर होस्ट करेंगे Bigg Boss OTT, हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे होगी लाइव स्ट्रीमिंग
ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देने के लिए मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी का एलान किया है. इसे करण जौहर होस्ट करेंगे. बिग बॉस ओटीटी 8 अगस्त से वूट पर लाइव स्ट्रीम होगा. इसे सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे.

हाल में बिग बॉस ओटीटी का एलान हुआ था. फैंस एलान के बाद से कापी एक्साइटेड हैं. इस शो को देश के बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर होस्ट करेंगे. करण जौहर छह हफ्ते चलने वाले बिग बॉस ओटीटी के एंकर होंगे. बिग बॉस ओटीटी का प्रीमियर 8 अगस्त 2021 को वूट पर होगा.
बिग बॉस के फैंस को पहली बार पूरे ड्रामा को 24 घंटे सातों दिन लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा वूट पर एक घंटे का एपिसोड देख सकेंगे. दर्शकों को एक्सक्लूसिव कट्स, चौबीसों घंटे कंटेंट ड्रॉप्स और पूरी तरह से इंटरेक्टिव सेशन देखने का भी मौका मिलेगा. वूट पर डिजिटल प्रीमियर पूरा होने के साथ ही बिग बॉस 15 लॉन्च होगा, जो कलर्स पर ऑन एयर होगा.
कंटेस्टेंट्स और ऑडियंस को करीब लाएंगे करण
करण जौहर की कैंडिड, तेजी, ग्लिटजी और डायनेमिक अंदाज ऑडियंस को काफी प्रभावित करेगा और कंटेस्टेंट्स के काफी लाएगा. करण जौहर के मजाकिया और समझदारी वाले अंदाज से हर कोई वाकिफ है. करण के पास एक ही समय में अपने दर्शकों को हंसाने और सोचने के लिए मजबूर करने का अनुभव है.
बिग बॉस के फैन
करण जौहर ने शो को होस्ट करने पर प्रतिक्रिया दी और कहा, "मैं और मेरी मां बिग बॉस के बहुत बड़े फैन हैं और इसे एक दिन के लिए भी मिस नहीं करते. एक दर्शक के रूप में, यह मेरा बहुत मनोरंजन करता है. दशकों से, मैंने हमेशा शो को होस्ट करने को एन्जॉय किया है और अब बिग बॉस ओटीटी के साथ... यह निश्चित रूप से ओवर द टॉप होगा."
View this post on Instagram
मां का सपना सच हुआ
करण जौहर ने आगे कहा,"यह मेरी मां का सपना सच होना है. बिग बॉस ओटीटी में बेशक बहुत ज्याादा ड्रामा होगा. मुझे उम्मीद है कि मैं ऑडियंस और अपने दोस्तों की उम्मीदों पर खरा उतर सकता हूं, 'वीकेंड का वार' को कंटेस्टेंट्स के साथ अपने अंदाज में और मनोरंजन के लेवेल पर और भी एंटरटेनिंग बना सकता हूं."
सलमान खान करेंगे बिग बॉस 15 को होस्ट
बता दें कि करण जौहर सिर्फ बिग बॉस ओटीटी को ही होस्ट करेंगे. बिग बॉस ओटीटीटी सिर्फ 6 हफ्ते तक आएगा और इसके बाद बिग बॉस 15 का सीजन शुरू होगा, जिसे खुद सलमान खान होस्ट करेंगे. बिग बॉस 15 कलर्स और वूट पर ऑन एयर होगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

