Salman Khan Threat Case : बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान (Salman Khan) को धमकी देने वाले मामले की इन्वेस्टिगेशन के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है. सिद्धू मुसेवाला और मकोका के केस में पकड़े गए आरोपी सौरव कांबले उर्फ महाकाल से पूछताछ के दौरान पता चला है कि बिश्नोई गैंग के निशाने पर सिर्फ सलमान ख़ान ही नहीं बल्कि, इंडस्ट्री के जानेमाने निर्देशक और निर्माता करण जौहर भी थे. पुणे पुलिस की पूछताछ के दौरान महाकाल ने ये खुलासा किया है.
सलमान खान थ्रेट केस में पुणे पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान सौरव उर्फ महाकाल के दिए गए गए बयान के मुताबिक, बिश्नोई गैंग की बॉलीवुड को लेकर तैयार की गई हिटलिस्ट में सलमान खान के अलावा फिल्ममेकर करण जौहर का नाम भी है. सौरव ने पुणे पुलिस को जो बयान दिया है उसके मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए करण जौहर मुख्य रूप से जिम्मदार थे और यही वजह है वो बिश्नोई गैंग की हिटलिस्ट में भी शामिल थे. इसी वजह से बिश्नोई गैंग फिल्ममेकर करण जौहर को धमकी देकर 5 करोड़ की रंगदारी वसुलने की तैयारी में थी.
पूछताछ में सौरव ने ये भी बताया है कि वो सिग्नल एप के जरिए विक्रम बराड़ से कनेकटेड था और केवल विक्रम बराड़ के लिए ही काम करता था, ऐसे में बिश्नोई गैंग के कई मूवमेंट और टारगेट की जानकारी उसे होती थी. फिलहाल पुणे पुलिस महाकाल के दिए गए बयान की सच्चाई खंगलाने में जुटी है. आपको बता दें कि पुणे पुलिस ने कुछ दिन पहले ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और सलमान ख़ान को धमकी देने के मामले में सौरव महाकाल को गिरफ्तार किया है.पुलिस के मुताबिक, महाकाल शूटर संतोष जाधव का साथी है और सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में संदिग्ध है.