'Jug Jugg Jeeyo' Release Date: Kiara Advani- Varun Dhawan करेंगे ऑन स्क्रीन रोमांस, जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म
Jug Jugg Jeeyo Movie Release: करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी नई फिल्म 'जुग-जुग जियो' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया है.
Jug Jugg Jeeyo Release Date: करण जौहर (Karan Johar) की नई फिल्म 'जुग-जुग जियो' में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और वरुण धवन (Varun Dhawan) सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते हुए दिखाई देने वाले हैं. करण जौहर ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए सोशल मीडिया पर फिल्म से कुछ फोटोज भी शेयर की हैं.
करण जौहर एक बार फिर से फैमली मूवी लेकर आ रहे हैं. फिल्म में कियारा, वरुण के साथ अनिल कपूर (Anil Kapoor), नीतू कपूर (Neetu Kapoor), प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) और मनीष पॉल (Manish Paul) भी दिखाई देंगे. करण जौहर ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि 'जुग-जुग जियो' 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
करण जौहर ने फिल्म की रिलीज डेट के साथ जो फोटोज शेयर की हैं वह एक शादी के सीन हैं. फोटोज में कियारा आडवाणी एक खूबसूरत दुल्हन के रूप में दिख रही हैं. वरुण धवन दूल्हा बने हैं. वहीं नीतू कपूर, अनिल कपूर और प्रजाक्ता कोली एक फैमली की तरह दिख रहे हैं और दूल्हा-दुल्हन के साथ पोज देते हुए भी दिख रहे हैं. प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने फिल्म की रिलीज डेट के पोस्ट में कैप्शन भी दिया है. करण ने लिखा कि 'जुग-जुग जियो' 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में आ रही है. आइए हमारे साथ फैमिली को सेलिब्रेट कीजिए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
'जुग-जुग जियो' से एक बार फिर नीतू कपूर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं. वह अनिल कपूर के साथ दिखाई देंगी. करण जौहर ने फिल्म 'जुग-जुग जियो' समेत अपनी आने वाली 4 फिल्मों के लिए वायकॉम 18 के साथ हाथ मिलाया है. धर्मा प्रोडक्शन और वायकॉम 18 दोनों बड़े बैनर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, जुग जुग जियो, शकुन बत्रा की अपकमिंग फिल्म और शशांक खैतान की अपकमिंग फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. बता दें कि चारों ही फिल्में इस समय प्री-प्रोडक्शन के स्टेज पर हैं.
ये भी पढ़ें: