करण जौहर ने 'हुनरबाज' में परिणीति चोपड़ा के साथ गाया गाना, सॉन्ग सुनकर अक्षय कुमार ने इस तरह किया रिएक्ट
रियलिटी शो हुनरबाज में अक्षय कुमार अपनी फिल्म बच्चन पांडे का प्रमोशन करने के लिए आने वाले हैं. शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टैलेंट रियलिटी शो हुनरबाज में हर हफ्ते सेलेब्स अपनी आने वाली फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते हैं. इस हफ्ते शो में अक्षय कुमार अपनी फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिए हुनरबाज में आने वाले हैं. अक्षय के साथ शो में कृति सेनने भी नजर आएंगी. जिनके साथ सभी ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आने वाले हैं. शो को करण जौहर, परिणीति चोपड़ा और मिथुन चक्रवर्ती जज कर रहे हैं. शो में आए गेस्ट के साथ जजेस और होस्ट भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ इस एपिसोड में होने वाले हैं. तीनो जजेस अक्सर एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते नजर आते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है.
हुनरबाज का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें परिणीति चोपड़ा और करण जौहर साथ में गाना गाते नजर आ रहे हैं. दोनों को गाना सुनने के बाद मिथुन चक्रवर्ती और अक्षय कुमार रिएक्ट करते हैं.
करण और परिणीति ने गाया गाना
वीडियो में हर्ष कहते हैं कि अब करण सर गाना गाएंगे. हमे अपने कान बंद करने हैं. इस पर करण कहते हैं कि मैं और परिणीति साथ में गाएंगे. उसके बाद परिणीति कुछ कुछ होता है गाना गाती हैं. जिसमें बीच बीच में करण जौहर एक-दो शब्द गाते हैं.
View this post on Instagram
मिथुन चक्रवर्ती ने किया रिएक्ट
करण और परिणीति के गाने के बाद मिथुन चक्रवर्ती कहते हैं कि ये जो बीच-बीच में एडिशन था खुद गुरु श्री श्री जौहर जी का ओए होए. इसके बाद करण कहते हैं कि बच्ची को जो भी सिखाया है कमाल का गाया है. इसके बाद अक्षय कहते हैं कि परिणीति का कमाल है एक तरफ करण जौहर का हाथ है एक जगह चोपड़ा जी का हाथ है. जिसके बाद हर कोई जोर-जोर से हंसने लगता है.
आपको बता दें अक्षय कुमार की बच्चन पांडे 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: भाई के साथ पिज्जा पार्टी करते दिखे नन्हें तैमूर, बेबो-लोलो के बेटों के बीच दिखी शानदार बॉन्डिंग
दीया मिर्जा ने फैंस को दिया खास तोहफा, पहली बार दिखाई अपने लाडले की ऐसी झलक