Jug Jug Jeeyo: फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण जौहर को याद आए पुराने दिन, कहा 'जब मुझसे कोई बात नहीं करता था..
फिल्म जुग जुग जियो के जरिए करण जौहर पहली बार अनिल कपूर के साथ कोलैबोरेट कर रहे हैं. ऐसे में फिल्ममेकर ने हाल ही में अनिल कपूर संग अपनी पहली मुलाकात से जुड़ा एक किस्सा बताया है.
![Jug Jug Jeeyo: फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण जौहर को याद आए पुराने दिन, कहा 'जब मुझसे कोई बात नहीं करता था.. karan johar recalls his early days in bollywood first meeting with anil kapoorl Jug Jug Jeeyo: फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण जौहर को याद आए पुराने दिन, कहा 'जब मुझसे कोई बात नहीं करता था..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/24/bcf0ef03c7e45bfe7fa3b7ee411cf226_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रिलीज हो चुका है. फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. वहीं फिल्म की स्टारकास्ट भी प्रमोशन में बिजी चल रही है. ऐसे में फिल्म प्रमोशन के दौरान का एक किस्सा सामने आया है जिसमें करण जौहर ने अपने पुराने दिनों को याद किया है.
दरअसल, फिल्म 'जुग जुग जियो' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की फिल्म के प्रमोशन में पहुंचे अनिल कपूर और करण जौहर की जैसे ही मुलाकात होती है दोनों का अंदाज देखने लायक होता है. इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण जौहर ने खूब बातें कीं.
बता दें कि, करण जौहर पहली बार अनिल कपूर के साथ कोलैबोरेट कर रहे हैं और इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने अनिल कपूर के साथ अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया. करण जौहर ने बताया कि अनिल कपूर इंडस्ट्री में उनके पहले दोस्त थे और उन्होंने पहली फिल्म पार्टी में उन्हें कंफर्टेबल फील कराया था. उस किस्से का जिक्र करते हुए करण ने कहा, 'इस बात में कोई शक नहीं है कि इस बिजनेस में वो मेरे पहले दोस्त हैं. ये बात मैं गंभीरता के साथ कह रहा हूं. मैं और आदित्य चोपड़ा एक बार एक पार्टी में थे और कोई भी हमसे बात नहीं कर रहा था. हम जवान थे और एक फिल्म पार्टी में होने की वजह से बहुत एक्साइटेड थे. फिर एक सुपरस्टार हमारी तरफ आया और फिर वह पूरे वक्त हमारे साथ ही रहा'.
उनकी एनर्जी को कोई मैच नहीं कर सकता
करण जौहर ने अनिल कपूर की तारीफ में कहा, 'वह आज भी सबसे यंग इंसान हैं और बहुत एनर्जी के साथ काम करते हैं, ये उनके बारे में बहुत कुछ बताता है. ऐसा कोई भी नहीं है, मैं फिर से कहूंगा, कोई भी नहीं है जो इस कमाल के आर्टिस्ट की एनर्जी को मैच कर सकता.'
यह भी पढ़ें- Alia Bhatt Reaction: नीतू कपूर ने दिखाईं ग्लैमरस अदाएं, सासू मां के लिए आलिया भट्ट ने कह दी ऐसी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)