फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) हाल ही में अपकमिंग फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ (Jug Jug Jiyo) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नज़र आए थे. इस दौरान करण से बॉलीवुड पर भारी पड़ रहीं साउथ की फिल्मों को लेकर एक सवाल किया गया था. असल में हाल के दिनों में रिलीज हुई बॉलीवुड की कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं, इनमें ‘जर्सी’, ‘हीरोपंती 2’ से लेकर अजय देवगन स्टारर ‘रनवे 34’ जैसे फ़िल्में शामिल हैं. वहीं, साउथ की कई फिल्मों ने इसी दौरान हिंदी बेल्ट समेत पैन इंडिया ज़बरदस्त बिज़नेस किया है. इनमें ‘पुष्पा’ से लेकर ‘आर.आर.आर’ और हाल ही में रिलीज हुई ‘केजीएफ चैप्टर 2’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. 
 
ऐसे में साउथ की फ़िल्में बॉलीवुड से अच्छा परफॉर्म कर रहीं हैं इस बारे में बात करते हुए करण ने कहा, ‘इन फिल्मों (पुष्पा, आर.आर.आर, केजीएफ चैप्टर 2) के डायरेक्टर्स ने हमें बताया है कि फिल्मों के स्टैंडर्ड्स कितने हाई हो सकते हैं. इस बीच करण ने आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की भी तारीफ की है.




आपको बता दें कि इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी बेहतर परफॉर्म किया है. करण ने साउथ सिनेमा की बढ़ती पॉपुलैरिटी पर बात करते हुए आगे कहा कि, ‘हम प्राउडली यह कह सकते हैं कि हम इंडियन सिनेमा का हिस्सा हैं.




जब आर.आर.आर, केजीएफ और पुष्पा इतना अच्छा बिज़नेस करती हैं तो हम यह कह सकते हैं कि यह इंडियन सिनेमा है. हमें इन सभी फिल्मों पर गर्व पर, इंडियन सिनेमा पर गर्व है,  इन फिल्मों ने इंडियन सिनेमा के स्टैण्डर्ड को बढ़ाया है.’ वहीं, क्या नार्थ और साउथ सिनेमा में किसी तरह का कोई कॉम्पटीशन है ? इस सवाल के जवाब में करण ने कहा, ‘बिलकुल भी नहीं, हम साथ-साथ ग्रो कर रहे हैं’.


यह भी पढ़ें


Junior NTR Birthday: जूनियर एनटीआर ने अपनी शादी में खर्च किए थे 100 करोड़, पत्नी की साड़ी की कीमत भी कर देगी हैरान!


Kartik Sara Affair: सारा अली खान से अफेयर की खबरों पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, खुद कह दी इतनी बड़ी बात!