फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अपने बच्चों यश और रूही के साथ हाल ही में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है जिसमें तीनों एक जैसे कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें, यश और रूही अपना 4th बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर करण जौहर ने अपने बच्चों के लिए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में करण जौहर खास अंदाज में अपने बच्चों को बर्थडे विश करते नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर यश और रूही, करण जौहर के चमकीले कपड़ों का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं.



करण जौहर ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘बर्थडे टूडल्स जरूरी है। फैशन क्रिटिक्स आ चुके हैं मुझे रोस्ट करने के लिए. हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी के प्यार को। रूही और यश.’ वीडियो में करण और यश नीले रंग के जंपसूट में दिखाई दे रहे हैं. वहीं, छोटी बेटी रूही लाल रंग के जंपसूट में नज़र आ रही हैं. तीनों बहुत ही कूल हुडी में दिखाई दे रहे हैं. करण जौहर इस वीडियो में घुटने के बल खड़े हुए हैं, वहीं उनके दोनों बच्चें बगल में उनके साथ खड़े हुए है.



यश और रूही हाल ही में चार साल के हो गए और करण ने अपने बच्चों के जन्मदिन पर पार्टी भी रखी थी. वीडियो में करण ने उन्हें 'हैप्पी बर्थडे' विश किया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि वो थके हुए हैं. रूही अपने कपड़ों की ओर इशारा करते हुए कह रही हैं कि वो 'बहुत चमकदार और लक्की' हैं.