हाल ही में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर एक पार्टी होस्ट की थी. उनकी इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी इनमें परिणीति चोपड़ा, सारा अली खान, कियारा आडवाणी और रकुल प्रीत सिंह और करण जौहर शामिल है. शेयर की कई तस्वीरों में पार्टी की थीम व्हाइट नजर आ रही है क्योंकि मैक्सिमम गेस्ट ने व्हाइट आउटफिट ही कैरी किए हुए थे.
पार्टी की थीम व्हाइट कलर रखी गई थी
परिणीति एक व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट में पहुंची थीं, जबकि कियारा ने व्हाइट ब्लाउज़ और नियोन येलो पैंट्स को व्हाइट ब्लेज़र के साथ कैरी किया था. वहीं सारा शॉर्ट व्हाइट रॉम्पर में नजर आई थी. पार्टी में पहुंची रकुल ने शॉर्ट ब्लू ड्रेस के साथ व्हाइट हील्स पहनी हुई थीं. इस दौरान करण भी एक अजीब सी डेनिम जैकेट में स्टाइलिश लग रहे थे.
करण जौहर ने शेयर की तस्वीरें
बता दें कि करण जौहर ने ट्रेंडिंग हैशटैग #PAWRIHORIHAI के साथ अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस पार्टी बैश की एक ग्रुप तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कियारा, सारा और परिणीति को डिजाइनर नंदिता महतानी, करण, मनीष और रकुल के साथ सोफे पर बैठे हुए देखा जा सकता है.
मनीष मल्होत्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर पार्टी की तस्वीर शेयर करते हुए इसे कैप्शन दिया, "द परफेक्ट सटरडे नाइट.”
इससे पहले शनिवार को, करण ने अपनी अपकमिंग प्रोडक्शन की फिल्म, शेरशाह की रिलीज़ की तारीख की घोषणा की थी. बता दें कि इस फिल्म कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे. ये फिल्म 2 जुलाई को थिएटर में रिलीज होगी. वहीं रकुल, सिद्धार्थ के साथ एक अन्य फिल्म, थैंक गॉड में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग इसी महीने शुरू हुई है.
परिणीति फिलहाल अपनी थ्रिलर फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में अदिति राव हैदरी और कीर्ति कुल्हारी भी अहम भूमिला में हैं. ये फिल्म 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. वहीं सारा की अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ की रिलीज़ डेट भी हाल ही में सामने आई थी. अक्षय कुमार और धनुष की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 6 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें
करीना कपूर और सैफ अली खान दूसरी बार बने Parents, बॉलीवुड सेलेब्स दे रहे बधाई