कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही में मां बनी हैं. भारती ने बेबी बॉय को जन्म दिया है.  भारती बेबी के साथ घर आ चुकी हैं और मैटरनिटी लीव पर हैं. भारती ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काम किया है. वह शो हुनरबाज पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ होस्ट करती थीं. अब भारती लीव हैं तो हर्ष का साथ देने के लिए शो में सुरभि चंदना आ गई हैं. सुरभि ने भारती को रिप्लेस कर दिया है. भारती के शो में नहीं होने पर हर कोई उन्हें मिस कर रहा है. जिसमें जजेस मिथुन चक्रवर्ती, परिणीति चोपड़ा और करण जौहर शामिल हैं.


हुनरबाज का नया प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें करण जौहर भारती सिंह के बेबी बॉय के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं.  सुरभि जैसे ही जजे के पास जाती हैं स्क्रीन पर वीडियो कॉल के जरिए भारती सिंह जुड़ जाती हैं और परिणीति चोपड़ा उन्हें देखकर बेहद खुश हो जाती हैं. भारती के साथ उनका बेटा भी वीडियो कॉल में नजर आता है. भारती को बेबी बॉय के साथ देखकर हर कोई तालियां बजाने लगता है.






 करण जौहर ने गाया गाना
भारती को बेबी के साथ देखकर करण जौहर बच्चे के लिए लूलाबाय गाने लगते हैं.  करण को गाना गाता देख सभी अपनी आंखें बंद कर लेते हैं. परिणीती भारती से पूछती हैं कि बेबी कैसा है. इस पर मजाक में भारती कहती हैं कि करण का गाना सुन वह अलग तरीके से रिएक्ट कर रहा है. उसके बाद भारती अपने बेबी से कहती हैं कि कोई बात नहीं, मामू ही तुम्हे लॉन्च करेंगे. भारती की बात सुनकर हर कोई हंसने लगचा है.


आपको बता दें भारती और हर्ष अपने बेटे को प्यार से गोला कहते हैं. उन्होंने अभी तक बच्चे का नाम नहीं रखा है.  बेबी के जन्म के बाद भी हर्ष ने ब्रेक नहीं लिया है. वह दिन-रात काम कर रहे हैं. वह हाल ही में खतरा खतरा खतरा के सेट पर नजर आए थे जहां उन्होंने कहा था कि वह भारती को बहुत मिस कर रहे हैं क्योंकि उन्हें भारती के बिना काम करने की आदत नहीं है.


ये भी पढ़ें: Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: आलिया-रणबीर की शादी में दिवंगत ऋषि कपूर को याद कर भावुक हो उठा पूरा परिवार


KGF 2 Review : एंटरटेनेमंट की सुनामी है यश की 'केजीएफ 2', सीटियों और तालियों से गूंज उठा सिनेमाहॉल