बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में फिल्म मेकर करण जौहर इसी हफ्ते मुंबई पुलिस को अपना बयान दर्ज कराएंगे. इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है. सुशांत सिंह सुसाइड केस में मुंबई पुलिस जांच कर रही है और अभी तक रिया चक्रवर्ती, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा और महेश भट्ट समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े सेलेब्स अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करा चुके हैं वहीं अब जल्द ही करण जौहर भी इस मामले में अपना बयान दर्ज कराएंगे.
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद करण जौहर के खिलाफ सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म बॉयकॉट करने को लेकर अभियान चल रहा था. दरअसल, फैंस का मानना है कि करण जौहर असल टैलेंट के बजाय नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं.
इससे साथ ही आपको बता दें कि करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता को भी समन भेजा है. वहीं फिल्म मेकर महेश भट्ट ने आज यानि सोमवार को मुंबई पुलिस को अपना बयान दर्ज करा दिया है. महेश भट्ट से करीब ढाई घंटे पुलिस ने पूछताछ की.
फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले में फिल्मकार महेश भट्ट से आज मुंबई की सांताक्रुज थाने में पूछताछ हुई. महेश भट्ट करीब सुबह 11 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. उनसे करीब 2 से ढाई घंटे तक पूछताछ चली. हालांकि पूछताछ में महेश भट्ट ने पुलिस को क्या बताया है इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. लेकिन बताया जा रहा है कि महेश भट्ट से सुशांत सिंह की प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि पर्सनल जिंदगी से जुड़े सवाल भी पूछे गए हैं.
महेश भट्ट, सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के करीबी बताए जाते हैं. रिया चक्रवर्ती ने खुद भी बताया कि वो अक्सर अपने निजी और प्रोफेशनल दोनों ही मसलों पर महेश भट्ट से सलाह लिया करती थीं.