करण जौहर(Karan Johar) आज इंडस्ट्री के टॉप फिल्ममेकर्स में से एक हैं. न जाने कितनी ही प्रतिभाओं को उन्होंने लॉन्च किया है और न जाने कितने ही टैलेंट को उन्होंने निखारा है. उनके पिता यश जौहर(Yash Johar) भी अपने ज़माने के जाने माने फिल्म निर्देशक और निर्माता रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई उनका आज भी सम्मान करता है जब वो इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन एक वक्त था जब करण जौहर अपने पिता के काम को लेकर अपने दोस्तों और जाननेवालों से झूठ बोलते थे.
फिल्ममेकर की बजाय पिता को बताते थे बिजनेसमैन
एक इंटरव्यू में करण जौहर ने खुद ये किस्सा शेयर किया था. किस तरह जब वो छोटे थे तो अपने पिता को फिल्ममेकर की बजाय बिजनेसमैन बताते थे. लेकिन ऐसा वो क्यों करते थे. दरअसल, जब करण छोटे थे तो साउथ मुंबई में रहते थे जहां हिंदी फिल्मों को ज्यादा पसंद नहीं किया जाता था. इसलिए वो हर किसी से ये बात छिपाते थे कि उनके पिता फिल्में बनाते हैं. वो हर किसी से कहते थे कि वो बिजनेसमैन के बेटे हैं.
इस किस्से ने बदल दी थी सोच
जब धीरे धीरे करण जौहर स्कूल से कॉलेज में गए तो उनके पिता की बनाई एक फिल्म अग्निपथ रिलीज़ हुई हालांकि फिल्म फ्लॉप थी लेकिन युवाओं के बीच इस फिल्म को लेकर क्रेज़ काफी था. और तब हर कोई उनके पिता की तारीफ इस फिल्म को लेकर करने लगा था. जिससे करण जौहर का नज़रिया बदल दिया और फिर उन्होंने कभी अपने पिता के काम को दुनिया से नहीं छिपाया और न ही कभी लोगों को बताने से उन्हें शर्म महसूस हुई. आज करण जौहर खुद के सुपरस्टार फिल्ममेकर हैं जिनकी फिल्मों का हिस्सा बनने का सपना हर स्टार देखता है.
ये भी पढ़ेंः फिल्मों में आने के दो साल बाद शादी और फिर लिया 17 सालों का लंबा ब्रेक, फिर भी सुपरस्टार हैं Jaya Bachchan