Karan Kundra Parents On Tejasswi Prakash : बिग बॉस 15 में टीवी एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी शुरुआत से ही काफी चर्चा में रही है. अब जैसे-जैसे शो खत्म होने कगार पर आ गया है ऐसे में फैंस ये देखने के लिए बेताब हैं कि क्या दोनों का रिश्ता बाहर आकर भी बरकरार रहेगा. जहां लोगों और ख़ुद सलमान ख़ान को लगता है कि दोनों की लव स्टोरी फेक है, तो वहीं करण और तेजस्वी हमेशा अपने रिश्ते की सच्चाई बयां करते नज़र आते हैं.
अब इन सबके बीच करण और तेजस्वी के रिश्ते पर एक्टर के पैरेंट्स का भी रिएक्शन सामने आ गया है. करण के माता-पिता ने दोनों के रिश्ते को अपना लिया है.कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें करण के पिता तेजा को परिवार के दिल बताते नज़र आ रहे हैं.
दरअसल, जल्द ही बिग बॉस के घर में फैमिली रीयूनियन होने वाला है. यानी घरवालों से मिलने उनके घरवालने आने वाले हैं लेकिन वीडियो कॉल के ज़रिए कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली रीयूनियन का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें देवोलीना, प्रतीक, शमिता, निशांत अपने मां-पापा से मिलकर भावुक होते दिख रहे हैं. वहीं प्रोमो में करण की मां कहती हैं, 'घर में आकर बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा, तेरी आवाज़ आती रहती है इधर-उधर से..' तभी करण, तेजा की तरफ इशारा करते हैं और उनके बारे में पूछते हैं तो करण के पिता कहते हैं 'ये हमारे परिवार का दिल है अब'. पापा का पॉजीटिव रिएक्शन देख करण की भी सांस में सांस आ जाती है और वो खुश हो जाते हैं. देखें वीडियो.