Tejran Romance: बड़ा रोमांटिक है टीवी के नए लव बर्डस Karan Kundrra और Tejasswi Prakash के छज्जे-छज्जे का प्यार
Tejran Romantic video : देखिए तो किस तरह तेजरन का छज्जे छज्जे का प्यार परवान चढ़ रहा है.
Karan Kundra At Tejasswi Prakash Home: बिग बॉस से निकलने के बाद भी जारी है तेजरन (Tejran) का रोमांस. बिग बॉस (Bigg Boss) की ट्रॉफी के साथ करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को भी तेजस्वी प्रकाश (Tejassvi Prakash) अपने घर ले आईं हैं. देखिए तो किस तरह इन दोनों का छज्जे छज्जे का प्यार परवान चढ़ रहा है. तेजस्वी प्रकाश की जीत का एक क्रेडिट करण कुंद्रा को दिया जाए तो गलत नहीं होगा. करण कुंद्रा तेजस्वी के साथ पूरे शो में उनका पिलर बने खड़े रहे. तो वहीं तेजा ने भी करण का खूब साथ दिया.
टैली चक्कर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तेजा और करण की एक रोमांटिक वीडियो शेयर की है. जिसमें करण तेजस्वी के घर के नीचे खड़े हुए उनसे बात करते नजर आ रहे हैं. तो वहीं अपनी बालकनी में खड़ी तेजा करण को ऊपर आने को कह रही हैं. सूट में तेजा बेहद खूबसूरत लग रही हैं, तो वहीं करण भी वाइट हुडी में किसी हैंडसम हंक से कम नहीं लग रहे.
View this post on Instagram
वहीं अब घर से बाहर आने के बाद करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी की खबरें जोरों पर हैं. तेजस्वी के पिता ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर दोनों राजी हैं तो जल्द से जल्द वो इनकी शादी करवा देंगे. ट्रॉफी जीतने के बाद घर पर तेजस्वी का ग्रैंड वेलकम (Tejasswi after party) हुआ और इनकी इस खुशी में करण कुंद्रा भी शामिल हुए. ट्रॉफी जीतने के बाद तेजा की आफ्टर पार्टी में खूब मस्ती हुई. जिसकी तस्वीरें और विडियोज पूरे इंस्टाग्राम पर छाईं हुई हैं. इस वक्त करण तेजस्वी के साथ गुड़गांव में हैं, और उनके साथ उनकी जीत के जश्न को मना रहे हैं. तेजस्वी का कल का दिन बेहद खास रहा क्योंकि उनके नाम बिग बॉस की ट्रॉफी तो हुई ही साथ ही वो एकता कपूर की अगली नागिन भी बन गई.