Guess Who: 13 साल से टीवी जगत का जाना माना नाम है ये बच्चा, इन दिनों 'Pehredaar Piya Ki' की लीड एक्ट्रेस को कर रहा है डेट, पहचाना क्या?
Pehredaar Piya Ki की एक्ट्रेस को ये एक्टर डेट भी कर रहें हैं वो भी नेशनल टेलीविजन पर. अगर अब भी आप इस शख्स को ना पहचान पाए हो तो पढ़िए ये खबर.
Bigg Boss 15: इस तस्वीर में दिख रहा ये क्यूट सा बच्चा जो अपनी मां से चिपके हुए है वो आज भी उतना ही क्यूट है. उनके इश्क के किस्से टीवी जगत के गलियारों में गूंजते आए है. इस एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ से कभी भी फैंस को अनजान नहीं रखा. इनके लव अफेयर्स के खुशनुमा पल रहें हों या इनके ब्रेकअप के कड़वे किस्से रहें हो ये हर चीज को सामने से फेस करते आए है और आज कल ये एक्टर 'पहरेदार पिया की' (Pehredaar Piya Ki) की एक्ट्रेस को डेट भी कर रहें हैं वो भी नेशनल टेलीविजन पर.
इस तस्वीर में दिख रहा ये क्यूट सा बच्चा कोई और नहीं बल्कि टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के साथ प्यार का गिटार बजा रहे एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) हैं. जी हां, 'पहरेदार पिया की' की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को करण कुंद्रा डेट कर रहे हैं. दोनों के प्यार के चर्चे टीवी गलियारों में गूंज रहें हैं. करण कुंद्रा अपने कूल और पंजाबी मुंडे वाले एटीट्यूड के जरिए लोगों को अपना दीवाना बना ही लेते हैं. लेकिन बिग बॉस में आने के बाद लगता है करण कुंद्रा की काया पलट हो गई है. उन्हें हर जगह से क्रिटिसिज्म सुनने को मिल रहा है. जिससे वो बीते कुछ हफ्तों से घबराए हुए नजर आ रहें हैं. अपनी गर्लफ्रेंड यानी तेजस्वी प्रकाश के साथ लड़ाई में बदतमीजी करने के बाद शो में आए गेस्ट ने करण को खूब लताड़ा.
बता दें 13 साल के अपने लंबे करियर में करण कुंद्रा ने खूब नाम कमाया. उन्होंने कई सीरियल्स में तो काम किया ही है, साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट भी किया है. अपनी डेपर पर्सनैलिटी से करण ने सबका दिल जीता है. ऐसे में वायरल हो रही इस क्यूट सी पिक्चर को देख फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे.