टीवी एक्टर करण कुंद्राका कहना है कि पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा से मिलता जुलता सरनेम होने की वजह से वो बदनाम हो रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि कई लोगों ने उनसे 'अश्लील मामले' के बारे में पूछा था. जबकि एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया गया था. 


अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक करण कुंद्रा ने कहा,"मैं हाल ही में एक ट्रेकिंग के लिए गया था. शहर के पुलिस वालों को पता चला कि एक सेलिब्रिटी आया है और वे मुझसे मिलना चाहते हैं. टूर गाइड ने उन्हें मेरे बारे में बताया और कहा कि वह आदमी करण कुंद्रा है. उन्होंने तुरंत मुझे दूसरा कुंद्रा समझ लिया और कहा, 'अच्छा अच्छा जिनका अभी पोर्न का मामला हो गया."


राज कुंद्रा नहीं, करण कुंद्रा समझ रहे हैं लोग


करण कुंद्रा ने आगे कहा,"मैंने उनसे कहा कि मैं नहीं था... वहीं, एक और आदमी जो मेरी कार को जिम में पार्क करता है, मुझसे पूछा, 'अरे सर, क्या प्रोब्लम हुई आपके साथ? आपका बहुत नाम आ रहा है." 






शिल्पा शेट्टी का बताते हैं लोग


करण कुंद्रा ने कहा,"लोग राज कुंद्रा की जगह 'करण कुंद्रा' लिखते हैं और यहां तक कि मेरे नाम का इस्तेमाल शिल्पा शेट्टी के पति के तौर पर भी लिख रहे हैं.  लेकिन यह बात हाथ से निकल गई जब उन्होंने पोर्नोग्राफी रैकेट से जुड़ी खबरों में मेरे नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया..."


लोगों के बीच अब भी कन्फ्यूजन


करण कुंद्रा ने कहा,"अब तक लोगों के बीच कन्यफ्यूजन है, सोशल मीडिया की मेरी पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं, 'पोर्न क्यों बनाता है.'" करण कुंद्रा ने अपने परिवार और दोस्तों को सफाई देने पर भी बात की. उन्होंने अपने वेल विशर्स से कहा कि 'ऐसी खबरों या संदेशों' का 'मुझसे कोई लेना-देना नहीं' है.


ये भी पढ़ें-


सुनील पाल के 'गिरा हुआ' कमेंट पर मनोज बाजपेयी ने दिया रिएक्शन, बोले- जिनके पास काम नहीं उन्हें करनी चाहिए ये चीज...


Urvashi Rautela Photos: 70 लाख का ब्रेसलेट और 58 लाख की साड़ी पहनती हैं उर्वशी रौतेला, यहां देखिए एक्ट्रेस का Most Expensive Look