Bigg Boss ट्रॉफी फिसली तो क्या लेकिन शो की प्राइज़ मनी से भी ज्यादा कमाई कर गए Karan Kundrra, जानिए कैसे?
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के टॉप 3 कंटेस्टेंट रह चुके करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की बिग बॉस प्राइज मनी (Bigg Boss Prize Money) से कहीं ज्यादा पैसे कमाए हैं.
![Bigg Boss ट्रॉफी फिसली तो क्या लेकिन शो की प्राइज़ मनी से भी ज्यादा कमाई कर गए Karan Kundrra, जानिए कैसे? Karan Kundrra earned more than the Bigg Boss prize money, know how? Bigg Boss ट्रॉफी फिसली तो क्या लेकिन शो की प्राइज़ मनी से भी ज्यादा कमाई कर गए Karan Kundrra, जानिए कैसे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/fcd6d2dda8f10e5a98788cd5d1ddfc4b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Kundrra Bigg Boss Fees: सलमान खान (Salman Khan) के होस्ट पर शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) खत्म हो चुका है. बिग बॉस 15 (Bigg Boss Winner) की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने अपने नाम कर ली है. वहीं शो के चर्चित कंटेस्टेंट में से एक करण कुंद्रा (Karan Kundrra) टॉप 3 में आकर वापस चले गए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं भले ही करण बिग बॉस का खिताब न जीत पाए हों लेकिन वो ऐसे कटेस्टेंट हैं जिन्होंने बिग बॉस 15 के विनर की प्राइज मनी से ज्यादा कमाई कर ली है.
दरअसल, करण कुंद्रा शो के चर्चित कंटेस्टेंट में से एक थे. शो के दौरान करण और तेजस्वी की लव कैमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार करण कुंद्रा बिग बॉस को घर में रहने के लिए हर सप्ताह करीब 8 लाख रुपए की फीस मिलती थी. हालांकि खबर यह भी है कि तेजस्वी प्रकाश को मेकर्स करण से ज्यादा हर हफ्ते की फीस देते थे. करण कुंद्रा शो के अंदर टॉप 3 तक बने रहे थे.
टॉप 2 से करण को घर से बाहर निकलना पड़ा था. इसके बाद बिग बॉस 15 के टॉप 2 में तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल ही रह गए थे. शो का विनर तेजस्वी प्रकाश को घोषित किया है. इसके साथ ही उन्हें बिग बॉस प्राइज मनी 40 लाख रुपए दी गई. वहीं शो के टॉप 3 तक बने रहने के लिए करण कुंद्रा तब तक बिग बॉस प्राइज़ मनी से कहीं ज्यादा कमा चुके थे. कहा तो यहां तक जा रहा है कि बिग बॉस से करण करोड़ रुपए तक की कमाई कर चुके हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि बिग बॉस 15 से बाहर आने के बाद भी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच रोमांस जारी है. यही वजह है कि शो जीतने के बाद तेजस्वी सीधे करण के घर पहुंची थीं.
Shamita Shetty को टॉर्चर होता देख रो पड़ी थीं मां Sunanda Shetty, बोलीं- 'उसने बहुत सहा है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)