भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया का शो खतरा खतरा खतरा शुरू हो चुका है. इस शो में सेलिब्रिटीज आते हैं जिनके साथ भारती और हर्ष ढेर सारी मस्ती करते हैं. इन सेलिब्रिटीज के साथ वह स्टंट भी करते हैं जिन्हें देखकर हर कोई हंसी से लोट-पोट हो जाता है. भारती और हर्ष के शो के इस सीजन का जैकलीन फर्नांडिस भी हिस्सा बनी हैं. जो इस शो को काफी एंजॉय करती नजर आने वाली हैं. शो का नया वीडियो सामने आया है जिसमें करण कुंद्रा और जैकलीन डांस करते नजर आ रहे हैं. मगर उसके बाद उनके साथ कुछ ऐसा होता है कि हर किसी की हंसी छूट जाती है.
शो के वीडियो में करण कुंद्रा एक स्टेज पर खड़े होकर शाहरुख खान के गाने छैया छैया पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वह शाहरुख की तरह ही स्टेप करते हैं मगर जैसे वही गलत स्टेप करते हैं तो उनके बंप पर फराह खान लात मार देती हैं. ये कोई असली फराह खान नहीं बल्कि उनका स्टेच्यू है.
जैकलीन ने किया डांस
करण के बाद बारी आती है जैकलीन फर्नांडिस की. जैकलीन अपने गाने गेंदे फूल पर डांस करती हैं जब उसके बाद दूसरा गाना बजता है और उन्हें उसके स्टेप नहीं पता होते हैं तो उन्हें भी फराह के स्टेच्यू से लात पड़ती है. चैनल ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- सेलिब्रिटीज लगाएंगे एंटरटेनमेंट की आग जब उन्हें मिलेंगे मसालेदार टास्क.
हर्ष ने किया पोल डांस
शो का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें जैकलीन फर्नांडिस पोल डांस करती नजर आईं थीं. मगर जब उन्होंने करण कुंद्रा और हर्ष लिम्बाचिया को पोल डांस करने के लिए कहा तो उसमें एक ट्विस्ट डाल दिया जिसके बाद हर्ष लिम्बाचिया डांस करते हुए उल्टे मुंह गिर पड़े.
आपको बता दें इस शो के दूसरे सीजन में निशांत भट, निक्की तंबोली, विशाल आदित्य सिंह, प्रतीक सहजपाल समेत कई सेलिब्रिटीज नजर आने वाले हैं. इस शो का प्रीमियर हो चुका है.