Karan Sister Follow Shamita Shetty : बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) कंटेस्टेंट और फेमस टीवी स्टार करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की पनपती हुई मोहब्बत को बिग बॉस के हर फैन ने देखा है. शुरुआत में लोगों को लगा था कि करण और तेजस्वी शो के लिए लव एंगल खेल रहे हैं, लेकिन उन दोनों ने अपने प्यार को हमेशा सच्चा कहा. वहीं अब लोगों को भी ये लगने लगा है कि करण और तेजस्वी का प्यार सच्चा है, दोनों गेम के लिए एक दूसरे का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. 


इसी बीच दोनों को अपने-अपने घरवालों से भी इस रिश्ते के लिए अप्रूवल मिल चुका है, लेकिन इन सारे अप्रूवल के बीच कुछ ऐसा सामने आया है जो इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि शायद करण कुंद्रा की बहन मीनू कुंद्रा तेजस्वी को पसंद नहीं करती हैं, बल्कि उन्हें शमिता शेट्टी पसंद हैं. जी हां, ये बात थोड़ी चौंकाने वाली ज़रूरी है लेकिन दिख तो कुछ ऐसा ही रहा है.  


दरअसल, जहां एक तरफ करण कुंद्रा के पैरेंट्स तेजस्वी को अपने परिवार का दिल बना चुके हैं वहीं एक्टर की बहन मीनू कुंद्रा उन्हें ट्विटर पर फॉलो तक नहीं करतीं. जब्कि ताज्जुब वाली बात ये है कि वो तेजस्वी प्रकाश की दुश्मन शमिता शेट्टी को करण की बहन ट्विटर पर फॉलो करती हैं. देखें.


आपको बता दें  कि शो में शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश के बीच छत्तीस का आंकड़ा देखा जाता है और इसकी वजह हैं करण कुंद्रा. जहां करण, शमिता के साथ एक अच्छी फ्रेंडशिप शेयर करते हैं तो वहीं तेजस्वी को उनकी और करण की दोस्ती बिल्कुल गवारा नहीं है. कई बार ये ज़ाहिर हो चुका है कि उन्हें करण और शमिता का ज्यादा बातचीत करना तेजा को पसंद नहीं है. हालांकि करण और शमिता अब भी अच्छे दोस्त हैं. 
ये भी पढ़ें : Yeh Kaali Kaali Ankhein: शाह रुख और काजोल के गाने पर Disha Paatni ने दिखाए गज़ब मूव्स, वीडियो देख आपकी नज़र नहीं हटेगी