karan Kundrra-Tejasswi Prakash: रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में कई जोड़ियां बनती हैं. इस सीजन में भी एक कपल बना है और वो है तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) का. तेजस्वी और करण शो में एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे और एक-दूसरे से प्यार हो गया था. शो से बाहर आने के बाद भी दोनों का प्यार बरकरार है. तेजस्वी और करण का ये पहला वैलेंटाइन डे (Valentine Day) है. जिसे दोनों ने खास तरीके से सेलिब्रेट करने का फैसला लिया है. फैंस को दोनों को साथ में देखने का इंतजार नहीं हो रहा है. तेजस्वी से अब बताया है कि वह करण के साथ पहला वैलेंटाइन कैसे सेलिब्रेट करने वाली हैं.


बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी ने कहा कि मेरा अभी तक कोई प्लान नहीं है. मेरे पास सांस लेने की भी फुरसत नहीं है. शायद में उस दिन शूट कर रही होंगी. मुझे लगता है शूटिंग के बाद हम दोनों मिलेंगे और डिनर पर जाएंगे. अभी मुझे कुछ भी आइडिया नहीं है.






करण हैं प्रेशर में
तेजस्वी ने बताया कि वैलेंटाइन की वजह से करण प्रेशर में हैं. हर कोई उनसे उम्मीद कर रहा है कि उन्हें कुछ स्पेशल करना चाहिए. अगर मैं लोगों से कह रही हूं कि नहीं वो कुछ नहीं करने वाले हैं. तो वह कह रहे हैं कि नहीं वो कुछ सरप्राइज प्लान करेंगे. समझों मेरा बर्थडे नहीं है. वैलेंटाइन डे है. जिस तरह से मैं उसकी वैलेंटाइन हूं वो भी मेरा वैलेंटाइन है. इसके लिए हम दोनों की बराबर की जिम्मेदारी है. मैं इसे ऐसा नहीं देखती हूं कि किसी लड़के हो कुछ स्पेशल करना चाहिए. मुझे करण के लिए बहुत बुरा लग रहा है क्योंकि उन पर बहुत प्रेशर है.


आपको बता दें तेजस्वी इन दिनों अपने शो नागिन 6 की शूटिंग में बिजी हैं. शो में तेजस्वी के साथ सिंबा नागपाल लीड रोल में नजर आ रहे हैं. शनिवार से शो ऑनएयर हो गया है और इसे फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.


ये भी पढ़ें: बिग बी की नातिन Navya Naveli Nanda को Siddhant Chaturvedi कर रहे हैं डेट? एक्टर ने फोटो पर सरेआम लुटाया प्यार


Madhubala Birthday: Dilip Kumar से रिश्ता टूटने के बाद मधुबाला ने कैसे शूट किया था ये आइकॉनिक सीन, बहन ने किया खुलासा