Photo: करण मेहरा और निशा रावल ने यूं संजो कर रखी है सरोज खान की याद, 'नच बलिए' में दिए थे 101 रुपए
जोड़ी ने बताया कि उन्हें डांस रियल्टी शो 'नच बलिये' में महान कोरियोग्राफर ने 101 रुपये दिए थे जो उन्होंने अभी तक संभाल कर रखे हैं.
![Photo: करण मेहरा और निशा रावल ने यूं संजो कर रखी है सरोज खान की याद, 'नच बलिए' में दिए थे 101 रुपए Karan Mehra and Nisha Rawal shares 101 rupees photo that saroj khan gives them on nach baliye Photo: करण मेहरा और निशा रावल ने यूं संजो कर रखी है सरोज खान की याद, 'नच बलिए' में दिए थे 101 रुपए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/04023755/nisha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी जोड़ी करण मेहरा और निशा रावल ने सोशल मीडिया पर सरोज खान के साथ अपनी पुरानी यादों को साझा किया. जोड़ी ने बताया कि उन्हें डांस रियल्टी शो 'नच बलिये' में महान कोरियोग्राफर ने 101 रुपये दिए थे. निशा ने लिखा, "नच बलिये में हमारे एक परफोर्मेस के दौरान सरोज खान जी से 101 रुपये प्राप्त करने की तस्वीर. करण को एक मिला और मुझे एक मिला. हम हमेशा इस याद को संभाल कर रखेंगे. चार दशक 2000 गीत. द डांसिंग क्वीन ऑफ इंडिया."
निशा ने कहा, "आप हमेशा अपनी उदारता, विनम्रता और जबरदस्त प्रतिभा के लिए याद की जाएंगी. रेस्ट इन पीस." इसके साथ ही निशा ने उस रुपये की तस्वीर भी साझा की जो उन्हें सरोज खान से मिले थे.
करण ने भी उन्हें याद करते हुए कहा, "अपनी डांसिंग के लिए प्रसिद्ध अैर फिल्म इंडस्ट्री को जबरदस्त हिट देने वाली हमारी मास्टरजी स्वर्ग सिधार गईं. मुझे उनके सामने 'नचले वे' और 'नच बलिये' में परफोर्मेस करने और उनके प्रसिद्ध 101 रुपये पाने का सौभाग्य मिला."
सरोज खान का गुरुवार देर रात 1.30 बजे दिल का दौरा (कार्डियक अरेस्ट) आने के बाद निधन हो गया. वह 71 वर्ष की थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)