अभिनेता करण टैकर लॉकडाउन के दौरान खाना बनाना सीख रहे हैं. करण ने बताया, "लॉकडाउन से पहले मैं अच्छे से खाना नहीं पका पाता था लेकिन इस दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा है. सेल्फ-क्वारंटीन के लिए धन्यवाद, मैं अब सचमुच सारा खाना बना सकता हूं और मैं अपने स्किल्स को और बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं अलग अलग डिशेज बनाने की कोशिश करता हूं, इस अवधि ने मुझे लगभग शेफ में बदल दिया है."


उन्होंने बताया कि वो खाना पकाने के अलावा, बाहर काम करने, पढ़ने और ड्राइंग करने में भी समय बिता रहे हैं. करन ने कहा, "मैं घर का काम करने, बाहर काम करने, पढ़ने, ड्राइंग करने, हर चीज को देखने और जीवन के साथ-साथ प्रकृति के बारे में भी विश्लेषण करने में समय बिता रहा हूं."





काम को लेकर बात करें तो वर्तमान में वेब शो 'स्पेशल ऑप्स' में एक रॉ एजेंट की भूमिका के लिए करण की सराहना की जा रही है.


इस तरह की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलने पर अभिभूत, करण ने कहा, "इस शो को मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखकर मैं चकित रह गया. न केवल दर्शकों, बल्कि उद्योग के लोगों ने भी इस शो के बारे में काफी बात की. इस तरह की फिल्मों को देखना एक शानदार एहसास है."