करण वाही ने निकाली भड़ास कहा- 'मुझे सब टीवी एक्टर ही कहते हैं, सिर्फ एक्टर कहो ना'
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बाद से फिल्मी दुनिया में नेपोटिज्म को लेकर हर दिन चर्चा गरम हो रही है. ऐसे में टीवी एक्टर्स के साथ हो रहे भेद भाव पर भी चर्चा होने लगी है

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बाद से फिल्मी दुनिया में नेपोटिज्म को लेकर हर दिन चर्चा गरम हो रही है. ऐसे में टीवी एक्टर्स के साथ हो रहे भेद भाव पर भी चर्चा होने लगी है. हाल ही में हिना खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है मगर फिर भी उन्हें टीवी एक्ट्रेस ही कहा जाता है. हिना के बाद अब करण वाही ने भी इस मामले में अपनी राय रखी है. करण का मानना है कि सोच में बदलावा लाने से हम भेदभाव को मिटा सकते हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में करण वाही ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इनसाइडर और आउटसाइडर को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, 'मैंने टीवी के अलावा वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन मुझे फिर भी लोग टीवी एक्टर ही बुलाते हैं. मैं ये नहीं बोल रहा कि मुझे इससे कोई दिक्कत है, मुझे खुद पर गर्व है कि मैंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की. आज मैं जो कुछ भी हूं टीवी की वजह से ही हूं. मगर हमने किस प्लेटफॉर्म पर काम किया उसके हिसाब से समझना और फिर बराबरी की बात करना ठीक नहीं है'.
View this post on Instagram
करण ने आगे कहा, 'हमें स्टार ऑडियंस बनाती है. उसी के सपोर्ट से हमें काम मिलता है. एक एक्टर सिर्फ एक एक्टर होता है. कोई ऐसा नहीं कहता कि जैनिफर एनिस्टन तो टीवी की एक्ट्रेस है. टीवी हो या फिल्में एक एक्टर को एक्टर ही बुलाना चाहिए.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
