अभिनेता करणवीर के घर एक बार फिर से किलकारियां गूंजी हैं. अभिनेता की पत्नी टीजे सिधू ने एक और बेटी को जन्म दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची की जन्म कनाडा के वैंकूवर शहर में हुआ है. बता दें कि इससे पहले करणवीर बोहरा की जुड़वा बेटियां थीं. तीसरी बेटी के जन्म की गुड न्यूज़, खुद करणवीर बोहरा ने शेयर की है.


करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी तीनों बेटियों के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बहुत ज्याद खुश नज़र आ रहे हैं. वीडियो में करण की दोनों बेटियां उन्हें प्यार करती दिख रही हैं और तीसरी बेटी को एक्टर ने अपनी गोदी में ले रखा है. वीडियो शेयर करने के साथ करण ने लिखा है, 'इस वक्त मेरे अंदर तो जो खुशी दौड़ रही है वो मैं इमेजिन भी नहीं कर सकता. मैं आज तीन बेटियों का पिता बन गया हूं. इससे बेहतर ज़िंदगी में और कुछ नहीं हो सकता. सोचिए... मैं तीन रानियों साथ दुनिया पर राज कर रहा हूं. इन परियों को मेरी ज़िंदगी में भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया भगवान’.





करणवीर बोहरा ने स्पॉटबॉय से बातचीत करते हुए कहा, "हां, हमारे परिवार में एख और बेटी आ गई है. हम पहले ही कह चुके है बेटा हो या बेटी हम एक जैसा की स्वागत करेंगे. अगर ये बेटा होता तो हमारे परिवार में लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश होते. वहीं ये बेटी है तो अब हमारे परिवार में लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती हैं. मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं. ऊँ नमं शिवाय."





करणवीर ने आगे कहा, "अब मैं चार्ली बन चुका हूं क्योंकि मेरे पास तीन एंजल हैं. लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती चार्ली के तीन एंजल."


करण ने बताया कि तीजे की प्रेग्नेंसी से उनके दोनों बेटियां बहुत एक्साइटेड थीं. वो तीजे के पेट पर किस कर के रोज़ बेबी को गुड मॉर्निंग और गुड नाइट विश करती थीं. मालूम हो कि करण और तीजे ने इसी साल अगस्त में सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी थी कि उनके घर नया मेहमान आने वाला है.


ये भी पढ़ें:


In Pics: प्रेग्नेंट अनीता हसनंदानी के लिए एकता कपूर ने रखी बेबी शॉवर पार्टी, सभी ने बेबी बंप के साथ दिए पोज, बेहद खास है ये केक


Inside Video: अंकिता लोखंडे के बर्थडे पार्टी में पहुंचे संदीप सिंह, भड़के सुशांत सिंह राजपूत के फैंस बोले- ये है असली चेहरा