एक्सप्लोरर
Advertisement
कंगना के लॉकअप से रिहा हुए करणवीर बोहरा, जाते-जाते अंजली को गले लगाकर कहे ये तीन शब्द
अंजलि को चुप कराते हुए करणवीर बोहरा ने 3 शब्द कहे जिसको सुनने के बाद अंजलि जोर-जोर से रोने लगीं.
लॉकअप से करणवीर बोहरा का पत्ता कट चुका है. जी हां कंगना की जेल से करणवीर बोहरा नॉक आउट होकर सीधा अपने घर के लिए रवाना हो चुके हैं. करणवीर को जाता देख घर का हर एक सदस्य फूट-फूट कर रोता नजर आया. मुनव्वर से लेकर अंजलि और शिवम तक कोने में रोते देखे गए. ऐसे में अपने सभी दोस्तों और दुश्मनों को गले लगा कर घर से बाहर निकलने से पहले करणवीर ने सबका हौसला बढ़ाया और अच्छा गेम खेलने की हिदायत दी. मुनव्वर को जहां करणवीर ने प्ले वैल कहकर गले लगाया. तो वहीं रोती हुई अंजलि को चुप कराते हुए करणवीर बोहरा ने 3 शब्द कहे जिसको सुनने के बाद अंजलि जोर-जोर से रोने लगीं.
इस वीडियो में करणवीर एविक्ट हुए नजर आ रहे हैं और कोने में खड़े शिवम जोर जोर से रो रहे हैं. ऐसे में करणवीर शिवम को गले लगाते हैं और उन्हें चुप कराते हैं. तो वहीं जमीन पर बैठी अंजलि आंसू बहा रही होती है, और जब वह जब करण को देखती है तो उनके मुंह से निकलता है कि आखिर सब हमारे ग्रुप के पीछे क्यों पड़े हैं. ऐसे में अंजलि को गले लगाते हुए और उन्हें चुप कराते हुए करणवीर अंजलि से कहते हैं कि- ओम नमः शिवाय... इन तीन शब्दों के जरिए करणवीर अंजलि की पीठ थपथपाते हुए उनकी हिम्मत बढ़ाते नजर आते हैं. और साथ ही कहते हैं कि प्ले हार्ड, प्ले स्ट्रॉन्ग...
करणवीर के इविक्शन से जहां एक तरफ पूरा घर आंसू बहा रहा है. तो वहीं उनका नाम चार्ज शीट में डालने वाली मंदाना दूर खड़े उन्हें देख रही हैं. इस अत्याचारी खेल में करणवीर इतने अत्याचारी बन गए कि इस पड़ाव पर आकर उनको जेल से एविक्ट होना पड़ गया. शो दिन पर दिन इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. साथ ही वाइल्ड कार्ड एंट्री ने शो में भूचाल पैदा कर दिया है. कोई अपना आपा खो रहा है तो कोई शो की होस्ट कंगना रनौत से ही पंगा लिए जा रहा है. इस अत्याचारी खेल में दिन पर दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि शो में आई नई वाइल्ड कार्ड एंट्री यानी कि जीशान और विनीत क्या भूचाल लाते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion