टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने हाल ही में कंगना रनौत के शो लॉकअप में खुलासा किया है कि साल 2015 से लेकर अभी तक उन्होंने जो भी कमाया है उससे सिर्फ कर्जा उतारा है. करणवीर ने ये भी कहा कि कर्ज न चुका पाने की वजह से लोग उन्हें कोर्ट तक में घसीट चुके हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अभी भी उन पर 4-5 केस चल ही रहे हैं. अपने परिवार के लिए करण को बहुत बुरा लगता है. करण ने आगे कहा कि वो अपने परिवार को अच्छी जिंदगी नहीं दे पा रहे हैं. अगर उनकी जगह कोई और होता तो अपनी जान दे चुका होता. ऐसे में लॉकअप शो उनके लिए लाइफलाइन है.




सायंतनी घोष ने कोरोना वायरल लॉकडाउन के दौरान अपने फैंस को आर्थिक तंगी के बारे में बताया था. साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया था कि इन वजहों से वो अपनी ईएमआई तक नहीं दे पा रही हैं. ऐसे में सायंतनी के सिर पर कर्जा बढ़ता ही चला जा रहा है.




कई टीवी शोज में शानदार एक्टिंग कर लोगों के दिलों पर राज करने वाले आशीष ने बताया था कि वो अपनी बिमारी के चलते पूरी तरह से कंगाल हो चुके थे. आशीष रॉय का किडनी फेल हो गया था, ऐसे में वो अस्पताल का खर्चा भी नहीं उठा पा रहे थे. आशीष को अस्पताल के बढ़ते बिल ने काफी परेशान कर दिया. ऐसे में उन्होंने घर जाना ही ठीक समझा. घर आने के कुछ समय बाद आशीष का निधन हो गया.




आर्थिक तंगी से परेशान होकर टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने सुसाइड कर लिया था. मनमीत ग्रेवाल लॉकडाउन के दौरान कर्जदार हो गए थे. अपनी ईएमआई का खर्च भी मनमीत ग्रेवाल नहीं उठा पा रहे थे, अपने हालात से परेशान होकर उन्होंने जान देना ही ठीक समझा.




बिग बॉस के घर में खुलासा हुआ था कि कई लोगों से अरहान खान ने कर्ज ले रखा है. रश्मि देसाई ने भी बिग बॉस के घर में दावा किया था कि उनसे भी अरहान ने उधारी ली है. रश्मि देसाई के रुपए अरहान ने कभी भी वापस नहीं किए. अरहान खाम आर्थिक तंगी के चलते होमटाउन शिफ्ट हो गए थे.


ये भी पढ़ें:- Holi Bhojpuri Song 2022: खेसारी लाल यादव के 'भतीजवा के होली' ने उड़ाया गर्दा, वीडियो हुआ वायरल


ये भी पढ़ें:- एक्शन भी, स्वैग भी: हीरोपंती 2 में दिखेगा टाइगर श्रॉफ का धांसू अवतार, इन दिन आएगा ट्रेलर