Abhishek Bachchan के साथ रोमांटिक सीन करने से Kareena Kapoor ने क्यों किया था मना, एक्टर ने खुलासा करते हुए कहा था, 'कभी नहीं भूल सकता'
Simi Garewal Talk Show: अभिषेक बच्चन ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में खुलासा किया था. ये किस्सा था उनकी और करीना कपूर की पहली बॉलीवुड फिल्म रिफ्यूजी (Refugee) का.
Simi Garewal Talk Show: आजकल पिक्चरों में रोमांटिक सीन ना हो तो वो अधूरी लगने लगती हैं, लेकिन क्या आपने ये कभी सोचा है कि आखिर ऐसे सीन्स करते वक्त एक्टर्स कैसा महसूस करते होंगे? ऐसा ही एक किस्सा है जिसका जिक्र अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने कुछ सालों पहले सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) के चैट शो रेन्जेव्यू विद सिमी ग्रेवाल (Randexvous With Simi Garewal) में किया था. ये किस्सा था उनकी और करीना कपूर (Kareena kapoor) की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी (Refugee) का.
बॉलीवुड लवर्स को छोड़ दें तो बाकी लोगों में काफी कम को ये पता होगा कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साल 2000 में आई रिफ्यूजी फिल्म के डायरेक्टर थे जेपी दत्ता (JP Dutta). फिल्म में करीना की एक्टिंग को काफी सराहा गया. इसके बाद एक्ट्रेस ने एक से बढ़ कर एक फिल्में कीं, जिसके लिए उन्हें इंडस्ट्री में बेबो कहकर बुलाया जाने लगा. लेकिन इसी फिल्म में वो रोमांटिक सीन देने में पहले कतरा रही थीं. जेपी दत्ता की इस फिल्म में करीना और अभिषेक बच्चन के बीच कुछ रोमांटिक सीन शूट करने थे. इस पर करीना ने डायरेक्टर को कहा कि वह अभिषेक के साथ रोमांटिक सीन कैसे करे क्योंकि वो तो उनके भाई जैसे हैं.
सिमी ग्रेवाल (Sim Garewal) के शो में करीना कपूर (Kareena Kapoor) बतौर गेस्ट पहुंची थीं. एपिसोड के दौरान सिमी अभिषेक को वीडियो कॉल करती हैं. इसी दौरान अभिषेक करीना का यह इंसिडेंट शेयर करते हैं. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कहते हैं कि वे अपना पहला रोमांटिक सीन कभी नहीं भूल सकते. वे बताते हैं कि जब फिल्म में करीना को रोमांटिक सीन करने को कहा गया तो उन्होंने सीधे डायरेक्टर से कहा कि- "जे. पी. अंकल, मैं ये कैसे कर सकती हूं. अभिषेक मेरे भाई जैसे है."
माना जाता है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक (Abhishek Bachchan) और करिश्मा (Karishma Kapoor) के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. दरअसल करिश्मा कपूर फिल्म के सेट पर अपनी बहन करीना से मिलने आती थी. इसी दौरान अभिषेक और करिश्मा के बीच बात शुरू हुई. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. बाद में दोनों ने सगाई भी कर ली. हालांकि उनकी शादी नहीं हो पाई. किसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया और सगाई टूट गई.
बात करें रिफ्यूजी' की, तो इस फिल्म में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और अनुपम खेर (Anupam Kher) भी अहम भूमिका में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन करीना को इसके लिए फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला था.