हमारा देश अपनी विविध परंपराओं और रीति-रिवाजों के लिए जाना जाता है. जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक जाती हैं. कुछ खूबसूरत रीति-रिवाज साबित करते हैं कि भारत को संस्कृतियों के देश के रूप में क्यों जाना जाता है. दरअसल हमारी परंपराएं हैं जो हमें परिभाषित करती हैं. जब भारतीय एथनिक ड्रेसिंग की बात आती है, तो इसे करीना कपूर खान की तरह खूबसूरत तरीके से कोई भी अन्य बॉलीवुड अभिनेत्री शायद ही कैरी करती हो.


करीना को भारतीय फैशन स्टेटमेंट की रानी के रूप में जाना जाता है और अक्टूबर 2012 में अभिनेता सैफ अली खान के साथ अपनी शादी के लिए पहने हुए शाही और 100 साल पुराने खानदानी जोड़ा इस बात को सही साबित करते हैं.




करीना कपूर खान और सैफ अली खान की शादी को 8 साल से भी ज्यादा हो गए हैं. करीना ने सैफ के साथ शादी वाले दिन एक खास ड्रेस पहनी थी. यह पटौदी खानदान की पीढ़ियों से पहने जाने वाली ड्रेस थी. आपको बता दें कि साजिदा सुल्तान पटौदी के आंठवे नवाब इफ्तिखार अली खान की बेगम थीं और खुद भोपाल की 12वीं नवाब बेगम थीं. उनके तीन पीस वाले एटायर में काफी महीन गोटा वर्क और जरदोजी की डीटेलिंग बॉर्डर थी. ये एंटीक मास्टरपीस फैमिली की कई पीढ़ियों ने पहना है. करीना भी उन्हीं में थे एक थीं.




करीना कपूर ने अपनी शादी वाले दिन को इस विंटेज जोड़े को पहनने का फैसला लिया था. इस वेडिंग आउटफिट को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कुछ नए मोडिफिकेशन के साथ नया लुक दिया था. करीना कपूर ने अपनी शादी वाले दिन वो शरारा पहना था. जो सैफ अली खान की मां शर्मिला टौगोर अपनी शादी पर पहना था. आपको बता दे, शर्मिला टौगोर ने साल 1962 में मंसूर अली खान पटौदी के साथ निकाह किया था.