करीना कपूर (Kareena Kapoor) की 3 इडियट्स (3 Idiots) फिल्म में उनकी बड़ी बहन का रोल प्ले करने वाली मोना सिंह (Mona Singh) एक बार फिर करीना के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म में भी आमिर खान ही होंगे. मूवी का नाम है लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha). जी हां...आमिर खान (Aamir Khan) की इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल बची है. लिहाजा जल्द से जल्द इसे पूरा करने के बाद इसकी रिलीज डेट फाइनल की जाएगी. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में मोना सिंह ने शूटिंग के दौरान करीना कपूर के साथ बिताए वक्त को याद किया है.
जब सेट पर मोना ने बताई अपनी शादी की बात
लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान ही मोना सिंह ने अपनी शादी की बात करीना कपूर को बताई थी, जिसे सुनकर करीना काफी खुश हुई थीं. करीना ने तब मोना से कहा था कि वह इस बात को सुनकर काफी खुश हैं. दोनों लाल सिंह चड्ढा से पहले 2009 में रिलीज 3 इडियट्स में साथ नजर आई थीं. दोनों ने बहनों का किरदार प्ले किया था और मोना सिंह को भी इस रोल में खूब पसंद किया गया था.
हॉलीवुड मूवी का रीमेक है फॉरेस्ट गम्प
वैसे आपको बता दें कि आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में करीना कपूर आमिर की पत्नी के रोल में नजर आएंगीं. इससे पहले दोनों की जोड़ी को 3 इडियट्स में काफी पसंद किया गया था. वहीं बात करें फिल्म में मोना की एंट्री की तो इंटरव्यू में मोना सिंह ने खुद बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला. उनके मुताबिक एक दिन आमिर खान ने उन्हें खुद फोन किया और अगले दिन अपने ऑफिस में बुलाया. इस फोन कॉल के बाद मोना सिंह काफी उत्साहित हो गईं वो ऑफिस पहुंचीं और रोल को लेकर बात हुई. इसके अलावा 3 इडियट्स की यादें भी ताज़ा हुईं.
ये भी पढ़ेंः