करीना-सैफ के दूसरे बेटे का नाम हुआ आउट! तो क्या ये है छोटे पटौदी बेबी का नाम?
करीना-सैफ ने अपने पहले बेटे का नाम एक दो-दिन के अंदर ही बता दिया था लेकिन 21 फरवरी को जन्मे दूसरे बेटे के नाम का खुलासा अब जाकर किया है.
![करीना-सैफ के दूसरे बेटे का नाम हुआ आउट! तो क्या ये है छोटे पटौदी बेबी का नाम? Kareena Kapoor and Saif Ali Khan’s second child name is out, It is Jay. करीना-सैफ के दूसरे बेटे का नाम हुआ आउट! तो क्या ये है छोटे पटौदी बेबी का नाम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/3bca7e75fa1e6c524be292dded759df7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फरवरी से सैफ अली खान और करीना कपूर के दूसरे बेटे के नाम का सबको इंतजार था. दोनों के दूसरे बेटे का जन्म इस साल 21 फरवरी को हुआ था. उन्होंने अपने पहले बेटे तैमूर का नाम कुछ दिनों के अंदर ही सबको बता दिया था. तैमूर के जन्म की फोटो भी अगले ही दिन मीडिया में आ गई थी. हालांकि उस समय तैमूर के नाम को लेकर काफी बवाल मचा था.
दूसरे बेटे के जन्म के बाद उनके परिवार ने इसके नाम को लेकर कई दिनों तक खामोशी ओढ़ रखी थी. कई बार मीडिया में यह खबर आई कि करीना-सैफ अपने बेटे के नाम को लेकर काफी मशक्कत कर रहे हैं लेकिन कोई सही नाम अब तक उन्हें नहीं मिला था. अब जाकर दूसरे बेटे के नाम का खुलासा हुआ है. उन दोनों ने आधिकारिक दस्तावेज में जो नाम बताया है वह है जे (Jeh).
कई नामों पर चर्चा के बाद बनी सहमति
पहले कई नामों पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि जे का नाम मंसूर रखने पर भी चर्चा हुई. मंसूर अली खान पटौदी सैफ अली खान के पिता का नाम है. क्रिकेट के लीजेंड मंसूर अली खान पटौदी के नवाब भी थे. हालांकि अंत में बेटे का नाम जे रखने पर सहमति बनी.
आपको याद होगा पहली बार करीना कपूर दिसंबर 2016 में मां बनी थी जब उन्होंने बेटे तैमूर को जन्म दिया. तैमूर को घर में उनके मम्मी-पाप टिम कहकर बुलाते हैं. उनका जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था. पिछले साल करीना और सैफ ने यह कहकर हलचल मचा दिया था कि एक और बच्चे का आगमन होने वाला है.
दूसरे बच्चे का जन्म उस समय हुआ जब सैफ और करीना ने अपना नया घर खरीदा है जो पहले से बहुत बड़ा और Fortune Heights में ही स्थित है. प्रीग्नेंसी का ज्यादातर वक्त करीना घर को सजाते हुए बिताया है. दूसरी तरफ सैफ बच्चे के आने से पहले अपने पुराने प्रोजेक्ट को पूरा किया है.
ये भी पढ़ें-
अपनी बेटी Kajol का मैसेज सुनकर Tanuja Super Dancer 4 के मंच हुईं इमोशनल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)