Shahid Kapoor Kareena Kapoor Affair: बात आज शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जिनके अफेयर से लेकर ब्रेकअप तक के चर्चे एक समय आम थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) करीना और शाहिद के रिश्ते का टर्निंग पॉइंट बनी थी. असल में इस फिल्म को करने के लिए शाहिद ने ही करीना कपूर को राज़ी किया था. कहते हैं शाहिद ने करीना को यह कहकर इस फिल्म के लिए राज़ी किया था कि इस फिल्म में उनका काफी सशक्त रोल रहेगा. यही वो समय था जब शाहिद और करीना एक दूसरे के बेहद करीब थे. 
 
बहरहाल, इस फिल्म की शूटिंग ख़त्म होते तक करीना और शाहिद का ब्रेकअप हो गया था. बताया जाता है कि जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तब तक शाहिद और करीना के रास्ते जुदा हो चुके थे.




बहरहाल, ब्रेकअप के बाद एक बार शाहिद से पूछा गया था कि क्या वे करीना कपूर के साथ दोबारा कभी फिल्मों में काम करेंगे ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि, ‘क्यों नहीं, बतौर एक्टर यही मेरा काम है, यदि कल को मेरे प्रोड्यूसर कहते हैं कि गाय या भैंस से रोमांस करो तो मैं करूंगा क्योंकि यही मेरा जॉब है’. 




 
आपको बता दें कि शाहिद से ब्रेकअप के बाद करीना की नजदीकियां सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ बढ़ने लगी थीं. दोनों साल 2008 में फिल्म ‘टशन’ (Tashan) में नज़र आए थे, यह फिल्म भले ही नहीं चल पाई थी लेकिन कहते हैं यही से करीना और सैफ के रिश्ते की नींव पड़ी थी. बता दें कि सैफ-करीना ने साल 2012 में शादी की थी.


Ranbir Kapoor से बहुत प्यार करती थीं Deepika Padukone लेकिन इस वजह से टूट गया था दिल!


Happy Birthday Rajkummar Rao: स्ट्रगल के दिनों में पार्ले जी खाकर करते थे गुजारा, बैंक अकाउंट में होते थे इतने रूपए!