Kareena Kapoor Khan ने कोरोना से लड़ने के लिए बताया ये उपाय, तो सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस बात को लेकर कर दिया ट्रोल
करीना कपूर खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके उन लोगों पर गुस्सा जाहिर किया है, जो मास्क ठीक से नहीं पहनते हैं.
देश भर में कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. पूरे देश में दहशत का माहौल है. सेलेब्स बार-बार लोगों से सतर्क रहने का आग्रह कर रहे हैं और हाल ही में इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी जुड़ गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके उन लोगों पर गुस्सा जाहिर किया है जो मास्क ठीक से नहीं पहनते हैं. उन्होंने पोस्ट के जरिए अपनी बात लोगों के साथ साझा की है. इस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया लगातार सामने आ रही हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में करीना कपूर खान ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मेरे लिए ये कल्पना करना भी मुश्किल है कि कितने लोग इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. वो देश की स्थिति को नहीं समझ रहे हैं. यदि आप कहीं बाहर जाते हैं, तो मास्क और नियमों का उल्लंघन करने से पहले डॉक्टर और चिकित्सा कर्मचारियों के बारे में सोचें. वो मानसिक और शारीरिक रूप से टूट रहे हैं. इस कड़ी को कौन तोड़ रहा है. वो कौन जिम्मेदार है. पहले से अब कहीं ज्यादा देश को आपकी जरूरत है.’ करीना कपूर कान का ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
करीना कपूर खान के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘करीना यही चीज आप अपने कजिन को भी बताओ, जो मालदीव वेकेशन के लिए गए थे.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अपने भाई और गर्ल गैंग को समझाओ. वहीं सब मालदीव घूम रहे थे.’ करीना कपूर खान इस वक्त सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए मास्क का उपयोग करने को कह रही हैं.