Kareena Kapoor ने दिखाई अपने तीसरे 'बच्चे' की झलक, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान!
Kareena kapoor Khan's Pregnancy Bible: करीना कपूर ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी पहली किताब को लॉन्च कर दिया. इस किताब को उन्होंने अपना तीसरा बच्चा बताया है.

Kareena kapoor Launch Book Titled Pregnancy Bible: 2015 में करीना कपूर (Kareena kapoor) ने तैमूर को जन्म दिया और 2021 में वो दूसरे बेटे की मां बनीं लेकिन अब बेबो ने अपने तीसरे बच्चे की झलक दिखा दी है. जी हां...करीना कपूर (Kareena Kapoor) का तीसरा बच्चा है उनकी वो किताब जो उन्होंने सेकेंड प्रेगनेंसी के दौरान लिखी है और आज उन्होंने उस किताब को लॉन्च कर दिया है. किताब का नाम है करीना कपूर खान प्रेगनेंसी बाइबल Kareena kapoor Khan’s Pregnancy Bible).
गर्भावस्था के अनुभवों को किया साझा
करीना कपूर ने प्रेगनेंसी बाइबल नाम की इस किताब में अपने प्रेगनेंसी पीरीयड के अनुभवों को शेयर किया है. दोनों ही प्रेगनेंसी के दौरान उन्होंने क्या कुछ फील किया...क्या कुछ अनुभव उन्हें इससे मिले वो सब कुछ इस किताब में शामिल है. करीना कपूर ने इस किताब को अपना तीसरा बच्चा बताया है. करीना ने बताया कि प्रेगनेंसी के दौरान कुछ अच्छे दिन भी थे तो कुछ बुरे भी. कभी उन्हें काम पर भी जाना पड़ा तो कभी वो बेड तक से नहीं उठ पाती थीं. एक तरह से ये किताब उनके शारीरिक और मानसिक दोनों ही प्रकार के अनुभवों को साझा करती है.
View this post on Instagram
तैमूर के जन्मदिन पर बुक लिखने का किया था ऐलान
तैमूर के पिछले जन्मदिन पर करीना कपूर ने ये बताया था कि वो गर्भावस्था पर एक किताब लिखने जा रही हैं. जिसमें वो अपने प्रेगनेंसी के अनुभव शेयर करेंगीं. ये एक तरह से मां बनने जा रहीं महिलाओं के लिए गाइड की तरह होगी. इस किताब में करीना कपूर ने प्रेगनेंसी के दौरान होने वाली मॉर्निंग सिकनेस से लेकर उस वक्त जरूरी डाइट पर भी काफी कुछ बताया है. खासतौर से वर्क आउट. करीना अपने प्रेगनेंसी पीरीयड के दौरान कई बार वर्क आउट करती दिखी थीं.
सोनोग्राफी रिपोर्ट की शेयर
वहीं किताब की अनाउंसमेंट से कुछ देर पहले करीना कपूर ने सोनोग्राफी रिपोर्ट शेयर कर हर किसी को सकते में डाल दिया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है कि वो कुछ एक्साइटमेंट करने जा रही हैं. अब वो क्या है इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया है. लेकिन करीना की इस पोस्ट ने लोगों को एक्साइट जरूर कर दिया है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ेंः Kareena Kapoor Second Son Name: मीडिया में छाया करीना कपूर के दूसरे बेटे का नाम, क्या आप जानते हैं Jeh का मतलब?
ये भी पढेंः व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस, मैचिंग हैंड बैग और खुले बाल...Nora Fatehi के स्टाइल से बढ़ गया मुंबई का पारा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

