Kareena Kapoor Delivery: किसी भी वक्त हो सकती है करीना कपूर की डिलीवरी, मिलने पहुंचीं मां बबिता और बहन करिश्मा कपूर
Kareena Kapoor Delivery: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की डिलीवरी अब कभी भी हो सकती है. उनसे मिलने आज उनकी मां बबिता कपूर और बहन करिश्मा कपूर उनके घर पहुंचीं. देखें तस्वीरें और वीडियो
![Kareena Kapoor Delivery: किसी भी वक्त हो सकती है करीना कपूर की डिलीवरी, मिलने पहुंचीं मां बबिता और बहन करिश्मा कपूर Kareena Kapoor Delivery: kareena kapoor khan is going to be admitted to the hospital anytime soon, babita karishma and ibrahim ali khan visit her at home Kareena Kapoor Delivery: किसी भी वक्त हो सकती है करीना कपूर की डिलीवरी, मिलने पहुंचीं मां बबिता और बहन करिश्मा कपूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/18160357/kareena-kapoor-delivery.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Kapoor Khan Delivery: अभिनेत्री करीना कपूर खान अब किसी भी वक्त अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं. उनके घर पर उनके करीबी लोग लगातार उनसे मिलने पहुंच रहे है. आज करीना कपूर की मां बबिता कपूर और बहन करिश्मा कपूर सुबह-सुबह उनके घर पहुंचीं और हाल चाल जाना.
पैपराजी विरल भयानी ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें दिख रहा है कि करीना की मां बबिता कपूर भी उनके घर पहुंचीं. बबिता अब ठीक से चल भी नहीं पा रही हैं. उन्हें एक नर्स और करिश्मा ने चलने में मदद की.
View this post on Instagram
सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान भी आज करीना का हाल चाल जानने घर पहुंचे. इस वीडियो में आप इब्राहिम को भी देख सकते हैं.
करिश्मा कपूर आज सुबह-सुबह करीना के घर पहुंचीं. उनकी तस्वीरें सामने आई हैं.
कल करीना की ननद सोहा अली खान भी उनसे मिलने घर पहुंचीं थीं.
आपको बता दें कि करीना कपूर की डिलीवरी डेट 15 फरवरी ही थी. ऐसे में अब दो दिन ज्यादा हो चुके हैं और उनकी डिलीवरी अब कभी भी हो सकती है.
सैफ अली खान ने करीना कपूर से 16 अक्टूबर 2012 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई. इसके बाद 2016 में करीना ने अपने पहले बच्चे बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया. अब ये कपल दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-
Copy Cats: दीपिका की साड़ी कॉपी करती हैं मलाइका से लेकर ऐश्वर्या तक, एक हीरोइन ने नहीं बदली ज्वैलरी भी, देखिए एक जैसी तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)