करीना कपूर-अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म हलचल के सीक्वल पर शुरू हुआ काम, कौन से सितारे होंगे हिस्सा
प्रियदर्शन की हिट फिल्म हलचल के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि सीक्वल को प्रियदर्शन की डायरेक्ट करेंगे या कोई और. फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार की जा रही है.
बॉलीवुड में कई हिट फिल्में हुई हैं, जिनके सीक्वल का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. डायरेक्टर प्रियदर्शन इसी कड़ी में साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म हंगामा का सीक्वल ला रहे हैं. फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय खन्ना, परेश रावल, आफताब और रिमी सेन कई सितारे अहम भूमिका में नजर आए थे. अब सीक्वल में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी और मिज़ान जाफ़री के नजर आने की खबरें सुर्खियों में हैं.
प्रियदर्शन की एक और हिट फिल्म हलचल का सीक्वल भी जल्द शुरू होने वाला है. पिंकविला के मुताबिक, सूत्रों ने बताया, 'फिल्म अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज में है. ये अभी तक स्पष्ट नहीं है कि प्रियदर्शन इसका हिस्सा होंगे और कौन से एक्टर्स पार्ट 2 में नजर आएंगे.' हलचल भी मल्टीस्टारर फिल्म थी. इसमें अमरीश पुरी, अक्षय खन्ना, परेश रावल, अरबाज खान और जैकी श्रॉफ समेत करीना कपूर मुख्य किरदार में थीं.
हलचल और हंगामा की बात करें तो दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं. दोनों ही फिल्में मल्टीस्टारर भी थी, सबसे खास बात है कि दोनों ही फिल्मों के डायरेक्टर प्रियदर्शन थे. हंगामा को तो प्रियदर्शन लेकर आ रहे हैं, लेकिन हलचल पर सस्पेंस अभी तक बना हुआ है. प्रियदर्शन की हिट फिल्म भूल भुलैया का भी सीक्वल बन रहा है. हालांकि ये फिल्म प्रियदर्शन डायरेक्ट नहीं कर रहे हैं.
भूल भुलैया 2 को अनीस बाजमी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में लीड रोल में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी और तबु नजर आएंगी. पिछले साल फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज हो गया था, लेकिन कोरोना के चलते मुंबई में शूटिंग रुक गई थीं तो फिल्मों की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई थी. अब एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शूटिंग पर रोक लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें-
ऐसा क्या हुआ जो Super Dancer के सेट पर कंटेस्टेंट्स का डांस देखकर रो पड़ीं Rekha
Indian Idol 12 के सेट पर Jaya Prada ने किया ‘मुझे नौलखा मंगा दे’ पर धमाकेदार डांस, देखें Video