Saif Kareena Troll : कार में बैठे सैफ अली ख़ान -करीना कपूर ने कर दी ये बड़ी गलती, लोगों ने किया नोटिस तो लगा दी क्लास
Saif Ali Khan Kareena Kapoor Troll : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान और सैफ अली ख़ान इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं.. वो जहां जाते हैं पैपराज़ी उनके पीछे-पीछे होते हैं.
![Saif Kareena Troll : कार में बैठे सैफ अली ख़ान -करीना कपूर ने कर दी ये बड़ी गलती, लोगों ने किया नोटिस तो लगा दी क्लास Kareena Kapoor Khan And Saif Ali Khan Brutally Trolled For Not Wearing Seat Belt WATCH VIDEO Saif Kareena Troll : कार में बैठे सैफ अली ख़ान -करीना कपूर ने कर दी ये बड़ी गलती, लोगों ने किया नोटिस तो लगा दी क्लास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/571dbb89ba9621047839cb4dd04cc485_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saif Ali Khan Kareena Kapoor Troll : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान और सैफ अली ख़ान इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं. वो जहां जाते हैं पैपराज़ी उनके पीछे-पीछे होते हैं. अभी हाल ही में सैफ और करीना को कार में एक साथ स्पॉट किया, जहां दोनों एकदम सिंपल लुक में नज़र आ रहे थे वहीं इस दौरान एक्ट्रेस थोड़ी टेंशन में भी नज़र आ रही थीं, हालांकि माजरा क्या था ये तो बेबो ही जानें, लेकिन इन लेटेस्ट फोटोज़ की वजह से कपल को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, सैफीना की फोटोज़ में लोगों ने एक ऐसी बड़ी चूक पकड़ी है जिस पर शायद कपल ने भी ध्यान नहीं दिया होगा. वो गलती क्या है चलिए हम आपको बताते हैं...
इस वजह से हो रहे ट्रोल :
तस्वीरों में आप देखेंगे कि सैफ अली ख़ान ख़ुद गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं और करीना कपूर लगातार किसी से फोन पर बात कर रही हैं. फोन पर बात करने के दौरान उनके चेहरे पर टेंशन साफ दिखाई दे रही है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये ही कि दोनों में से किसी ने इस इस दौरान सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई है जो कि सुरक्षा के लिहाज़ से एक बड़ी गलती है. कपल शायद जल्दबाजी में सीट बेल्ट लगाना भूल गए होंगे, लेकिन लोगों ने इनकी इस गलती को बिल्कुल नज़रअंदाज़ नहीं किया और सैफीना की क्लास लगा दी. यूज़र्स वीडियो पर कमेंट कर जमकर दोनों को खरी खोटी सुना रहे हैं. आप भी देखें वीडियो.
ये भी पढ़ें : Kareena Marriage: जब सैफ से शादी से पहले करीना को मिली थी हिदायत, 'वो दो बच्चों का पिता और तलाकशुदा है, तुम्हारा करियर बर्बाद हो जाएगा'!
View this post on Instagram
वैसे आपको बता दें कि करीना कपूर ख़ान हाल ही में कोरोनावायरस के संक्रमण से रिकवर हुई हैं. कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद करीना पिछले कुछ दिनों से आईसोलेट थीं, लेकिन अब वो पूरी तरह स्वस्थ हैं.
ये भी पढ़ें : Watch: रियलटी शो में Karan Johar ने किया टिप टिप बरसा पानी गाने पर रोमांटिक डांस, कंटेस्टेंट के सिर पर उड़ेल दिया पानी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)