बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर अपनी रूटीन लाइफ से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो को शेयर करती आ रही हैं. हालांकि फरवरी में उन्होंने दूसरे बेबी को जन्म दिया है. इसके बाद वह फिर से एक्टिव हो गई हैं. हाल में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की और इस तस्वीर को अपनी पहली प्रेग्नेंसी के साथ जोड़ा है.


इस तस्वीर में उनके साथ अर्जुन कपूर और आर बालकी हैं. ये तस्वीर साल 2016 में आई फिल्म 'की एंड का' की है. इस फिल्म को एक दिन पहले पांच साल पूरे हुए हैं. फिल्म के पांच साल पूरे होने पर उन्होंने खुलासा किया कि इस फिल्म के बाद ही उन्होंने तैमूर को कंसीव करने के बारे में सोचा था.


करीना कपूर खान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा," 'एक फिल्म जिसे मैंने पूरी तरह एन्जॉय किया, एक फिल्म जो कि काफी बोल्ड थी, एक फिल्म जिसके बाद टिम (तैमूर अली खान) को कंसीव किया, फिल्म जिसका सीक्वल बनना चाहिए क्योंकि मैं अर्जुन कपूर और आर बाल्की के साथ दोबारा काम करना चाहती हूं. अर्जुन चिंता मत करना, मैं फिर भी कहती रहूंगी, चप्पल
लाओ.'


यहां देखिए करीना कपूर खान का इंस्टाग्राम पोस्ट-





अर्जुन ने किया ये कमेंट

करीना कपूर ने इसके साथ ही हंसने वाले और दिल वाले इमोजी एड किए हैं और हैशटैग 'की एंड का' के पांच साल लिखा है. करीना की इस तस्वीर पर फिल्म में उनके को-स्टार रहे अर्जुन कपूर ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा,"चप्पल ही की(चाबी) है."


डिलीवरी के बाद शुरू की शूटिंग
बता दें कि करीना कपूर दूसरे बेबी की डिलीवरी के बाद 23 मार्च से अपने काम पर लौट गई हैं. करीना कपूर  मुंबई के एक स्टूडियो में स्पॉट हुई थीं. इस स्टुडियो में वह सेलिब्रिटी कुकिंग शो को शूट करने गई थी. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में इसकी तस्वीर शेयर की थी.


ये भी पढ़ें-


क्या कनिका की वजह से टूटी थी दीया-साहिल की शादी? एक्टर ने दी सफाई


क्वारंटीन में पत्नी सफा बैग को मिस कर रहे हैं इरफान पठान, शेयर किया रूस में घूमने का ये रोमांटिक वीडियो