Taimur Ali Khan और Jehangir Ali Khan को ये जरूरी बात बताने से नहीं चूकेंगी Kareena Kapoor Khan, जानिए क्या कहा?
Kareena Kapoor Khan चाहती हैं कि जब उनके बेटे बड़े हों तो वो इस बात को समझें कि उनकी मां भी उनके पिता के ही बराबर हैं और वो महिला होने के नाते कतई कमतर नहीं हैं.
Kareena Kapoor Khan on gender equality: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) की परवरिश को लेकर समय-समय पर कई बातें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो अपने बेटों को ये बात जरूर समझायेंगी कि जेंडर इक्वलिटी क्या होती है. वो चाहती हैं कि जब उनके बेटे बड़े हों तो वो इस बात को समझें कि उनकी मां भी उनके पिता के ही बराबर हैं और वो महिला होने के नाते कतई कमतर नहीं हैं.
करीना ने कहा, टिम और जेह के केस में मैं कहूंगी कि वो अभी भी मुझे काम पर जाते हुए देखते हैं. जैसे जब भी मैं काम पर जाने के लिए रेडी होती हूं तो तैमूर मुझसे पूछता है कि मैं कहां जा रही हूं? मैं कहती हूं कि मैं काम पर जा रही हूं या शूट पर या कोई इवेंट या मीटिंग पर जा रही हूं क्योंकि अम्मा को काम करना पड़ेगा. अब्बा भी काम करती हैं और अब्बा भी. मेरे ख्याल से ऐसे घर में बड़े होना जहां पुरुष के साथ-साथ बच्चे ये भी समझें कि मां भी काम पर जाती हैं और वो बराबरी से वही चीज़ें करती हैं जो उनके पिता करते हैं तो ये देखकर उनपर अच्छा प्रभाव पड़ेगा.
करीना ने आगे कहा, मैं और सैफ दोनों इस बात को लेकर क्लियर हैं कि हम एक वर्किंग कपल हैं. हम इमोशनली एक-दूसरे पर डिपेंडेंट हैं और अगर हमारे बेटे इस बात को समझ जाएंगे कि हमारी मां भी बराबरी से पैसे कमाती हैं, वही इज्ज़त पाती हैं जो पिता पाते हैं और काम पर जाती हैं तो मेरे हिसाब से आधी जंग तो मैंने वैसे ही जीत ली. बेटों के लिए ये जानना जरुरी है कि महिलाएं भी पुरुषों के बराबर हैं. एक मां भी पिता के बराबर है. आपको बता दें कि करीना ने तैमूर को 2016 में जन्म दिया था जबकि जहांगीर का जन्म इसी साल 21 फरवरी को हुआ था.
ये भी पढ़ेंःSharmila Tagore के घर जाते ही Amrita Singh की हो जाती थीं धड़कन तेज, Saif Ali Khan देते थे उनका साथ