Kareena Kapoor Khan Make Taimur's Nutritious Food: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सुनिश्चित किया कि शनिवार की सुबह उनके बेटे की हेल्दी शुरुआत हो. करीना (Kareena Kapoor Khan) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की सेहत को लेकर जो काम किया, उसकी एक तस्वीर शेयर की है. करीना ने अपने बेटे के लिए पौष्टिक और कलरफुल फ्रूट प्लेट तैयार की है. पपीता, सेब और केले जैसे कुछ कटे हुए फल हम तस्वीर में देख सकते हैं. इस तस्वीर के साथ करीना (Kareena Kapoor Khan) ने एक कैप्शन भी जोड़ा, जिसमें लिखा था, 'मेरे टिम की थाली हमेशा भरी रहती है. सभी मम्मी हफ्ते के अंत में अपने बच्चों की हैल्थ को स्वादिष्ट तरीके से बना सकती हैं.'
कह सकते हैं कि करीना कपूर खान ने अपने परिवार के लिए फिटनेस को मजेदार बनाने की कला में महारत हासिल कर ली है. इससे पहले दो बच्चों की मां ने पास्ता की एक हेल्दी रैसेपी शेयर की थी, जिसे उन्होंने तैमूर के लिए तैयार किया था. जिसमें भारतीय सब्जियों का एक अच्छा मिश्रण था. फोटो में पास्ता के एक छोटे से हिस्से को सब्जियों के साथ परोसा गया था, जिसमें शिमला मिर्च और टमाटर शामिल थे. इसकी तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'टिम इसे ग्रीन रखना पसंद करता है.' वहीं, कुछ समय पहले, करीना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर किया था कि कैसे उन्होंने तैमूर के साथ एक मूवी नाइट में आइसक्रीम खाई.
करीना कपूर हमेशा से ही घर का हैल्दी खाना खाने की सलाह देती हैं. इंस्टाग्राम स्टोरीज में से एक में उन्होंने दिखाया कि उन्होंने अपने घर पर ही भिंडी उगाई है. उनके किचन गार्डन में खिले हुए पौधे में भिंडी लगी हुई थी. करीना ने उन्हें गर्व से दिखाते हुए कैप्शन दिया, 'ओए, हमारी भिंडी आ गई है.' करीना निश्चित रूप से जानती हैं कि रोज के बोरिंग खाने को कैसे टेस्टी और हैल्दी रखना है. बात करें उनके वर्कफ्रंट की तो जल्दी ही एक्ट्रेस आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ेंः