Kareena Kapoor Khan ने लंच के बाद शेयर की लेटेस्ट सेल्फी, बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं एक्ट्रेस
Kareena Kapoor Khan: करीना (Kareena Kapoor News) अपने मालदीव वेकेशन से फैंस को मंत्रमुग्ध कर देने वाली फोटोज से रूबरू करा रही हैं.
![Kareena Kapoor Khan ने लंच के बाद शेयर की लेटेस्ट सेल्फी, बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं एक्ट्रेस Kareena Kapoor Khan Looks Beyond Beautiful As She Flaunts Her Tan In Latest Post Lunch Selfie Kareena Kapoor Khan ने लंच के बाद शेयर की लेटेस्ट सेल्फी, बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/f7052bdf86b51802bcc0994a5a8ebfec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Kapoor Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस समय मालदीव में अपनी बेहतरीन जिंदगी जी रही हैं. बेबो अपने पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और बच्चों तैमूर (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान के साथ फैमिली वेकेशन पर हैं. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan Movie) जल्द ही अपना 41 वां जन्मदिन मनाने वाली हैं. आए दिन करीना (Kareena Kapoor News) अपने मालदीव वेकेशन से फैन्स को मंत्रमुग्ध कर देने वाली फोटोज से रूबरू करा रही हैं. अपनी बिकिनी बॉडी फ्लॉन्ट करने से लेकर अपनी छुट्टियों का आनंद लेने वाली बेबो मालदीव में अपना काफी अच्छा समय बिता रही हैं. सोशल मीडिया पर करीना कपूर की फोटोज वायरल होती दिखाई देती हैं.
हाल ही में बेबो ने फैन्स को अपने इस हफ्ते की झलक दिखाई है. उन्होंने अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए दिन की शुरुआत की. करीना कपूर ने इंस्टाग्राम की स्टोरी में एक केलॉग्स फ्रॉस्टीज की एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘आई लव फ्रॉस्टीज. चाइल्डहुड.’ करीना ने दोपहर के खाने के बाद अपनी तस्वीर भी साझा की, जिसमें वो किसी को देखते हुए दिखाई दे रही हैं. हमेशा की तरह बेबो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘दोपहर के भोजन के बाद घूरना.’
हाल ही में बेबो ने ब्लैक बिकिनी टॉप और ऑरेंज हाई वेस्ट बॉटम के साथ ग्रे और व्हाइट कलर की जैकेट में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'कौन हो तुम?' वर्कफ्रंट की बात करें तो बेबो लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. वो आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी. फिल्म में नागा चैतन्य और मोना सिंह भी हैं. लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक है. कुछ हफ्ते पहले बेबो ने अपनी किताब 'करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबल: द अल्टीमेट मैनुअल फॉर मॉम्स-टू-बी' लॉन्च की है. उन्होंने एकता कपूर और हंसल मेहता के साथ मिलकर प्रोडक्शन में उतरने की भी घोषणा की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)