एक्सप्लोरर
Advertisement
लग्जरी भरी जिंदगी जीती हैं बेबो, घर में आराम फरमाते हुए भी पहनती हैं 24000 हजार की कैप
अपने डेली आउटफिट में भी कैसे लग्जरी का तड़का लगाना है यह बात एक्ट्रेस अच्छे से जानती हैं. सेल्फी में जो करीना कपूर खान ने कैप पहनी हुई है. उसकी कीमत 24000 रुपये है.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को बॉलीवुड में बेबो (Bebo) के नाम से जाना जाता है. बेबो बचपन से ही लग्जरी (Bebo Luxurious Lifestyle) जिंदगी जीना पसंद करती हैं. बड़े पर्दे के साथ- साथ रियल लाइफ में घर में आराम फरमाते हुए भी महंगे-महंगे कपड़े पहन सबको हैरान कर देती हैं करीना. हाल ही में जब करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर घर में सेल्फी लेते हुए फोटो क्लिक की तो उस फोटो में बेबो ने जो कैप पहनी हुई थी, उसकी कीमत सुन आप दंग रह जाएंगे. जी हां करीना कपूर खान महंगे महंगे कपड़े पहनना पसंद करती हैं. अपने डेली आउटफिट में भी कैसे लग्जरी का तड़का लगाना है यह बात एक्ट्रेस अच्छे से जानती हैं.
बता दें सेल्फी में जो करीना कपूर खान ने कैप पहनी हुई है उसकी कीमत 24000 रुपये है. जी हां सही पढ़ा आपने. इस ब्लैक कलर की कैप की कीमत 24 हजार रुपए है. अगर यकीन नहीं होता तो आप इस कैप की कीमत को इस फोटो में देख सकते हैं. करीना कपूर अपने लग्जरी वॉडरोब के चलते अक्सर लाइमलाइट पे छाई रहती हैं. एक्ट्रेस के हर आउटफिट की कीमत हजारों और लाखों में होती है. करीना जब भी घर से कदम बाहर निकालती हैं उनका फैशन ऑन पॉइंट होता है.
इससे पहले भी अमृता अरोड़ा की बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना कपूर खान ने ब्लैक कलर की ड्रेस कैरी की हुई थी. वह भी काफी महंगी थी. बता दें इस ब्लैक शॉर्ट ड्रेस की कीमत ₹44633 है. करीना जब भी अपनी गर्ल गैंग के साथ चलती हैं, तो एक्ट्रेस सबकी निगाहें अपनी ओर खींच लेती हैं. उनका स्टाइल, उनका फैशन और उनका ग्लैमर आउट ऑफ द बॉक्स नजर आता है. एक्ट्रेस अपनी लग्जरी भरी लाइफ को मेंटेन करने के लिए खूब पसीना भी बहाती हैं. घर में बच्चों का ध्यान रखने के साथ-साथ एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर भी अच्छा खासा ध्यान देती हैं. प्रेगनेंसी के दिनों में भी एक्ट्रेस ने काम करना नहीं छोड़ा था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement