बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. ऐसे में वो सैफ और तैमूर से जुड़े अप्डेट्स भी फैंस के साथ शेयर करती रहती है. करीना लॉकडाउन में सैफ और तैमूर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. करीना ने हाल ही में पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर और खुद के हाथ के पंजों की एक पेंटिंग शेयर की.


उनका कहना है कि इस लॉकडाउन के समय को उन्होंने इस पेंटिंग में कैद कर लिया है. करीना कपूर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में सैफ अली खान एक बेडशीट अपने हाथों में लिए हुए नजर आ रहे हैं. बेडशीट पर करीना, सैफ और तैमूर के हाथ के प्रिंट हैं.





उन्होंने शेयर तस्वार को कैप्शन दिया, "क्वारंटाइन 2020 जीवन के लिए अंकित.. एसएके, केकेके,और टेएके. आशा और विश्वास का प्रसार." करीना कपूर के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस उनके इस पोस्ट को काफी लाइक और शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में इस स्टार फैमिली की भी खूब तारीफें कर रहे हैं.








वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान हाल ही में फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आई थीं. इसमें उनके साथ इरफान खान और राधिका मदान भी थे. वहीं, सैफ अली खान को आखिरी बार फिल्म 'जवानी जानेमन' में देखा गया था.