Kaftan Series: 2000 से 25000 तक, प्रेग्नेंसी में जानिए कितने सस्ते और महंगे कपड़े पहन रही हैं करीना कपूर खान
करीना कपूर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और इस वक्त वह अपनी सेहत के साथ-साथ फैशन का भी ध्यान रख रही हैं. अपने को कंफर्टेबल रखने के लिए वह कफ्तान पहन रही हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि उन्होंने दो हजार से लेकर 25 हजार तक के आउटफिट पहने.
![Kaftan Series: 2000 से 25000 तक, प्रेग्नेंसी में जानिए कितने सस्ते और महंगे कपड़े पहन रही हैं करीना कपूर खान kareena kapoor khan pregnancy outfit cost Kaftan Series: 2000 से 25000 तक, प्रेग्नेंसी में जानिए कितने सस्ते और महंगे कपड़े पहन रही हैं करीना कपूर खान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/16144718/Kareena-Kapoor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. इस दौरान वह अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखे हुए हैं. इसके साथ ही वह अपने फैशन को भी बनाए रखी हुईं हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. करीना कपूर के मैटरनिटी आउटफिट एक अलग फैशन ट्रेंड सेट कर रहे हैं. वह अब ज्यादातर वक्त गाउन या कफ्तान पहने हुए नजर आ रही हैं. इस आउटफिट में वह सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
लॉकडाउन के दौरान घर में करीना ने अलग-अलग तरह के कफ्तान पहने जिसे उनके फैन भी देख हैरान हो गए. यह सिलसिला उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान भी जारी है. अगर आपने भी इसे ट्राई नहीं किया है, तो इसे ट्राई करने की कोशिश करें. यह घर में रहने से लेकर आउटिंग के लिए काफी कंफर्टेबल होते हैं. एक कफ्तान को आप मल्टीपरपज आउटफिट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
करीना ने पहने इतने महंगे कपड़े
अगर आप भी इसे ट्राइ करना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि करीना कपूर प्रेग्नेंसी के दौरान घर में और आउटिंग के लिए किस तरह के और कितने रुपए के कफ्तान का इस्तेमाल कर रही हैं. करीना कपूर सैफ अली खान के बर्थडे पर अपने घर में सॉफ्ट पिंक कफ्तान पहने हुए नजर आईं थी. इसकी कीमत 24 हजार रुपए है.
View this post on Instagram
करीना कपूर ने अपने बर्थडे के लिए डिजाइनर अनिता डोंगरे द्वारा तैयार किए गए कफ्तान गाउन को पहना. यह पैस्टल ग्रीन कलर में था. इसे आउटिंग के लिए भी ट्राई कर सकते हैं. इसकी कीमत 19,900 रुपए है.
करीना कपूर ने मैटरनिटी फैशन के लिए लिए वोहो वाइव्स मैटेरनिटी ड्रैस पहना. ये सफेद रंग था. चिकमॉम्ज ब्रांड के इस आउटफि की कीमत आपके बजट में है. इसकी कीमत मात्र 1999 रुपए है.
लॉकडाउन के दौरान करीना कपूर खान ने एक बूमरंग वीडियो शेयर किया था जिसमें वह मसाबा गुप्ता द्वारा डिजाइन किए कफ्तान पहने हुए नजर आईं. ये कफ्तान पीले और काले रंग के कॉम्बिनेशन से बना हुआ है. ये कफ्तान मात्र 12 हजार रुपए का है.
View this post on Instagram
![Kaftan Series: 2000 से 25000 तक, प्रेग्नेंसी में जानिए कितने सस्ते और महंगे कपड़े पहन रही हैं करीना कपूर खान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/16145330/kareena-masaba.jpeg)
ये भी पढ़ें-
एक फिल्म के लिए कितने करोड़ लेती हैं चंकी पांडे की बेटी अनन्या, सोशल मीडिया से भी ऐसे कमाती हैं पैसे
KBC 12: शो में 50 लाख रुपए जीतने वाली महिला के जीजा ने की ऐसी हरकत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)