Kareena Kapoor Saif Ali Khan Relation: Akshay Kumar को सबसे पहले लगी थी सैफ-करीना के अफेयर की भनक, एक्टर को दे डाली थी ये सलाह!
Kareena Kapoor and Saif Ali Khan Love Story: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) करीना कपूर (Kareena Kapoor) की लव स्टोरी फिल्म 'टशन' के दौरान परवान चढ़ी थी और इस फिल्म में अक्षय भी दोनों के साथ काम कर रहे थे.
![Kareena Kapoor Saif Ali Khan Relation: Akshay Kumar को सबसे पहले लगी थी सैफ-करीना के अफेयर की भनक, एक्टर को दे डाली थी ये सलाह! Kareena Kapoor Khan reveals a advise that Saif Ali Khan received from Akshay Kumar before they started dating Kareena Kapoor Saif Ali Khan Relation: Akshay Kumar को सबसे पहले लगी थी सैफ-करीना के अफेयर की भनक, एक्टर को दे डाली थी ये सलाह!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/5acee81cf43939ddf6e1e1e21991d5f6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Kapoor Love Story: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) हाल ही में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के चैट शो ट्वीक इंडिया (Tweak India) में कई सारी दिलचस्प बातें शेयर करती नजर आईं. इस दौरान करीना ने वो समय याद किया जब वह और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) नए-नए प्यार में पड़े थे और उन्होंने डेटिंग शुरू ही की थी. उस समय ये बात सबसे पहले किसी को पता चला थी तो वो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) थे. दरअसल, सैफ और करीना की लव स्टोरी फिल्म 'टशन' (Tashan) के दौरान परवान चढ़ी थी और इस फिल्म में अक्षय भी दोनों के साथ काम कर रहे थे.
करीना ने बताया कि जब अक्षय को उनके और सैफ की डेटिंग की भनक लगी तो उन्होंने एक मजेदार सलाह सैफ को दी. करीना ने बताया कि अक्षय ने सैफ से कहा कि करीना को केयरफुली ट्रीट करना क्योंकि वो एक खतरनाक फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. करीना आगे बोलीं, ये सुनकर सैफ ने पॉजिटिवली रियेक्ट किया और वो बोले कि मैं बेबो को संभाल लूंगा. करीना ने आगे कहा कि उस दौरान अक्षय के ऐसे कहने का तात्पर्य ये था कि करीना से पंगा मत लेना सैफ.
करीना ने ट्विंकल से बातचीत में ये भी खुलासा कि लोग सैफ के बारे में गलत धारणा रखते हैं. लोगों को लगता है कि वो नवाबी बैकग्राउंड से हैं तो उनका एक एटीट्यूड होगा लेकिन ऐसा नहीं है. वो रियल लाइफ में सिंपल आम लड़कों जैसे चिल आउट पर्सनैलिटी के हैं.
आपको बता दें कि सैफ और करीना ने 2012 में काफी सालों की डेटिंग और लिव इन रिलेशनशिप के बाद शादी की थी. अब ये दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं. इनके नाम तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)