बहू Kareena Kapoor के बारे में क्या सोचती हैं सास Sharmila Tagore, खुद किया बड़ा खुलासा
शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने कहा, मैं करीना कपूर (Kareena Kapoor) की कायल हूं. उनकी सबसे अच्छी बात मुझे ये लगती है कि वो बहुत शांत रहती हैं. वो सबके साथ बहुत अच्छे तरीके से पेश आती हैं.
![बहू Kareena Kapoor के बारे में क्या सोचती हैं सास Sharmila Tagore, खुद किया बड़ा खुलासा Kareena Kapoor Khan's mom-in-law Sharmila Tagore expresses just how much she loves being around her daughter-in-law बहू Kareena Kapoor के बारे में क्या सोचती हैं सास Sharmila Tagore, खुद किया बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/64c894d6a76e53a72ad61f192db9d4e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharmila Tagore and Kareena Kapoor Bonding: वेटरन एक्टर शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी बहू करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वह कई मामलों में करीना की कायल हैं. शर्मिला ने कहा, मैं करीना की कायल हूं. उनकी सबसे अच्छी बात मुझे ये लगती है कि वो बहुत शांत रहती हैं. मैं उन्हें उनके स्टाफ से इंटरेक्ट करते देखा है, चाहे उनके हेयर ड्रेसर हों या डिज़ाइनर. वो सबके साथ बहुत अच्छे तरीके से पेश आती हैं. मैं कई बार अपनी हेयरड्रेसर पर भड़क जाती हूं और कहती हूं कि ज़रा जल्दी करो लेकिन करीना ऐसा कभी नहीं करती हैं.
करीना की एक और बात मुझे सबसे अच्छी लगती है और वो ये है कि वो अपने आपको किसी से कंपेयर नहीं करती हैं. वो अपनी राह खुद चुनती हैं. मैं बहुत खुश हूं कि वो मेरी बहू हैं. वो मुझसे कई बार कहती हैं कि मैं आपकीबेटी जैसी हूं,मैं उन्हें कहती हूं हां तुम बिलकुल हो.उनके अंदर काफी पेशेंस है और उनकी मौजूदगी में मुझे बड़ी शांति का अनुभव होता है. करीना भी अपनी सास शर्मिला की बहुत बड़ी फैन हैं.
कई मौकों पर वह उनके साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात कर चुकी हैं. अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल में करीना ने सैफ से शादी के बाद शर्मिला से मिली सीख के बारे में चर्चा की है. उन्होंने कहा, में सास उन चुनिंदा लोगों में शामिल थीं जिन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे काम करते रहना है. उन्होंने कहा था कि तुम्हें जो भी करना है करो लेकिन कॉन्फिडेंस के साथ. शर्मिला जी ने शादी के बाद फिल्मों में बेहतरीन काम किया और वो रियल इंस्पिरेशन हैं. मेरी मां भी मेरे लिए स्ट्रांग रोल मॉडल रही हैं और उन्होंने और मेरे पिता ने कहा था कि मुझे शादी के बाद काम जारी रखना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)